businesskhaskhabar.com

Business News

Home >> Business

जावा मोटरसाइकिल्स के दिल्ली, गुरुग्राम में खोला शोरूम

Source : business.khaskhabar.com | Dec 25, 2018 | businesskhaskhabar.com Business News Rss Feeds
 jawa motorcycles showrooms open in delhi gurgaon 358915नई दिल्ली। क्लासिक लीजेंड्स प्राइवेट लिमिटेड ने दिल्ली-एनसीआर में अपनी नई जावा मोटरसाइकिल की डीलरशिप शुरू कर दी है। इसके पहले चरण में नई दिल्ली और गुरुग्राम में दो नए शोरूम खोले गए हैं।

पुणे में दो डीलरशिप और बेंगलुरू में तीन डीलरशिप के लांच के बाद अब क्लासिक लीजेंड्स की दिल्ली और गुरुग्राम में पांच नई डीलरशिप शुरू होने जा रही है। ये आउटलेट 100 से अधिक जावा मोटरसाइकिल डीलरशिप के पहले चरण के लांच का हिस्सा हैं, जो पूरे देश में खोले जाने हैं।

इन आउटलेट पूरी तरह से संचालित हो चुके हैं। दिल्ली-एनसीआर में ग्राहक अब शहर में इन स्थानों पर प्रतिष्ठित जावा और जावा 42 मोटरसाइकिलों के लिए बुकिंग कर सकेंगे और साथ ही साथ टेस्ट राइड कर सकेंगे।

अभी दिल्ली में जावा के शोरूम झंडेवालान स्थित खंडेलवाल मोटरक्राफ्ट. तिलक नगर स्थित क्रूज ऑटोमोटिव प्राइवेट लिमिटेड, आजाद नगर स्थित किरत सरताज मोटर्स प्राइवेट लिमिटेड, गुजरनवाला टाउन स्थित शिवन्या ऑटो प्राइवेट लिमिटेड के रूप में खुले हैं। गुरुग्राम में चहल ऑटोमोबाइल के रूप में जावा का एकमात्र डीलरशिप खुला है।

क्लासिक लीजेंड्स प्राइवेट लिमिटेड और फी कैपिटल के संस्थापक और प्रबंध पार्टनर अनुपम थरेजा ने कहा, ‘‘दिल्ली-एनसीआर में क्लासिक लीजेंड्स ‘जावा मोटरसाइकिल डीलरशिप’ का शुभारंभ करते हुए मुझे बहुत गर्व महसूस हो रहा है। जावा ब्रांड के संरक्षक के रूप में, पूरी जावा टीम की ओर से यह सुनिश्चित करना मेरी जिम्मेदारी है कि प्रत्येक जावा डीलर क्लासिक मोटरसाइकिलों को भविष्य को बदलने जा रहे हैं और ये मोटर साइकिलें भावी राइडिंग पीढ़ी को बेचा जाएगा।’’

इस ब्रांड के दो नए अग्रदूतों के तौर पर जावा और जावा 42 ने रेट्रो को लांच किया गया है। जावा और जावा 42 की कीमत क्रमश: 1,64,000 रुपये और 1,55,000 रुपये है। (एक्स शोरूम, दिल्ली -एनसीआर) जबकि डुअल चैनल एबएस वैरिएंट की कीमत क्रमश: 1,72,942 रूपए और 1,63,942 रूपए है।
(आईएएनएस)

[@ कबाड में मिले सिक्के ने बदल दी किस्मत, बना दिया करोडपति]


[@ 240 किमी का माइलेज देती है यह बाइक]


[@ जिंदा है रावण की बहन सूर्पणखा, कर रही हैं कई चमत्कार ]