businesskhaskhabar.com

Business News

Home >> Business

एतिहाद के साथ सौदे की खबरों से जेट के शेयर 16 फीसदी बढ़े

Source : business.khaskhabar.com | Jan 15, 2019 | businesskhaskhabar.com Business News Rss Feeds
 jet stocks shoot up 16 percent amidst reports of rescue deal with etihad 363299मुंबई। वित्तीय परेशानी से जूझ रही जेट एयरवेज के शेयरों में सोमवार को 16 फीसदी की तेजी दर्ज की गई, जब नकदी की संकट से जूझ रही कंपनी और उसके सहयोगी एतिहाद एयरवेज के बीच कंपनी की हिस्सेदारी खरीदने का सौदा होने की खबरें सामने आईं।

वर्तमान में संयुक्त अरब अमीरात की कंपनी एतिहाद एयरवेज की जेट एयरवेज में 24 फीसदी हिस्सेदारी है।

बीएसई पर एयरलाइन के शेयरों में 16.13 फीसदी या 40.90 रुपये की तेजी आई और यह 294.40 रुपये प्रति शेयर पर बंद हुआ, जबकि पिछले सत्र में यह 253.50 पर बंद हुआ था। दैनिक कारोबार में सोमवार को कंपनी के शेयर ने 17.1 फीसदी की तेजी दर्ज की।

अनुमान लगाया जा रहा है कि इस सौदे के बाद एतिहाद की हिस्सेदारी जेट एयरवेज में 24 फीसदी से बढक़र 49 फीसदी हो जाएगी। वहीं, जेट के संस्थापक अध्यक्ष नरेश गोयल अपना पद छोड़ेंगे।

वर्तमान में जेट ईंधन की उच्च कीमतें, डॉलर के मुकाबले कमजोर होते रुपये और कम किराए के कारण एयरलाइन वित्तीय संकटों का सामना कर रही है।

एयरलाइन में पहले कहा था कि कंपनी को संकट से उबारने के लिए वह विभिन्न निवेशकों से ‘बातचीत’ कर रही है। (आईएएनएस)

[@ कुदरती तरीके से करें सफेद बालों को काला]


[@ सता रही है मोटापे की परेशानी, तो इन आसान तरीकों से करें दूर]


[@ किंग कोबरा को नचाता है अपने इशारों पर, 3000 बार काट चुके हैं सांप]