businesskhaskhabar.com

Business News

Home >> Business

जिंदल स्टेनलेस लि. का राजस्व 18 फीसदी बढ़ा

Source : business.khaskhabar.com | Oct 27, 2018 | businesskhaskhabar.com Business News Rss Feeds
 jindal stainless ltd revenues up 18 percent 348221नई दिल्ली। चालू वित्त वर्ष की दूसरी तिमाही में जिंदल स्टेनलेस लि. (जेएसएल) के राजस्व में 18 फीसदी की बढ़ोतरी दर्ज की गई है, जो कि 3,081 करोड़ रुपये रही, जबकि वित्त वर्ष 2017-18 की दूसरी तिमाही में यह 2,608 करोड़ रुपये थी। कंपनी ने शुक्रवार को यह जानकारी दी।

जेएसएल ने एक बयान में कहा कि समीक्षाधीन तिमाही के दौरान उसका मुनाफा बढक़र 36 करोड़ रुपये रहा, जबकि वित्त वर्ष 2017-18 की जुलाई-सितंबर तिमाही में यह 27 करोड़ रुपये था।

समीक्षाधीन अवधि में कंपनी के एबिटड (कर, वेतन, मूल्य हास आदि घटाने के बाद हुआ मुनाफा) में 10 फीसदी की गिरावट दर्ज की गई है, जोकि 231 करोड़ रुपये रही, जबकि इसके पिछले वित्त वर्ष की दूसरी तिमाही के दौरान यह 256 करोड़ रुपये थी।

जेएसएल के प्रबंध निदेशक अभ्युदय जिंदल ने कहा, ‘‘हमारे परिणाम देश के महत्वपूर्ण क्षेत्रों में हुई बढ़ोतरी का प्रतिबिंब है। हमारा जोर अगले दो सालों में सालाना उत्पादन में 15 फीसदी की बढ़ोतरी करना है, ताकि घरेलू बाजार की बढ़ती मांग को पूरा किया जा सके। हमारे सभी उत्पादों की वृद्धि दर अच्छी दर्ज की गई है, और हम अब मूल्य वृद्धि उत्पादों पर ज्यादा जोर दे रहे हैं, जिसमें रेलवे, वाहन समेत अन्य क्षेत्रों के लिए उत्पाद बनाए जा रहे हैं।’’
(आईएएनएस)

[@ यह राखी बांधने से आएंगे अच्छे दिन, रहेंगे बुरी नजर से दूर ]


[@ बेहतर पार्टनर बनाने में मददगार साबित होती है यह बात]


[@ पीले फल,सब्जियों के लाभ जान हो जाएंगे हैरान]