businesskhaskhabar.com

Business News

Home >> Business

399 रुपये के रिचार्ज पर जियो का 100 फीसदी एजियो कैशबैक

Source : business.khaskhabar.com | Dec 29, 2018 | businesskhaskhabar.com Business News Rss Feeds
 jio offers 100 percent ajio cashback on recharge of rs 399 359804नई दिल्ली। रिलायंस जियो ने शुक्रवार को 28 दिसंबर, 2018 से 31 जनवरी, 2019 के बीच 399 रुपये के रिचार्ज पर ई-कॉमर्स पोर्टल एजियो के कूपन के रूप में 100 फीसदी कैशबैक देने के ऑफर की घोषणा की है।

रिलायंस जियो ने एक बयान में कहा कि जियो ने रिलायंस रिटेल के फैशन पोर्टल एजियो की भागीदारी में ‘जियो हैप्पी न्यू ईयर ऑफर’ लांच किया है और ग्राहक कूपन को 15 मार्च, 2019 तक भुना सकते हैं।

बयान में आगे कहा गया है, ‘‘यह कूपन वर्तमान एजियो ऑफर्स के ऊपर भी भुनाया जा सकता है।’’

बयान में कहा गया है, ‘‘399 रुपये के एजियो कूपन को माईजियो (एप) के माईकूपन खंड में क्रेडिट किया जाएगा। इस कूपन को एजियो एप और वेबसाइट पर न्यूनतम कार्ट मूल्य 1,000 रुपये के साथ भुनाया जा सकता है।’’
(आईएएनएस)

[@ शादी की पहली रात लड़कों से ये चाहती हैं लड़कियां....]


[@ यहां रहते हैं जिंदा भूत, इनके छूने से हो जाती है इंसान की मौत!]


[@ एमआई ए2 'एंड्रॉयड वन' भारत में लॉन्च, कीमत 16,999 रुपये]