रिलायंस जियो का शुद्ध लाभ चौथी तिमाही में 177.5 प्रतिशत बढ़ा
Source : business.khaskhabar.com | May 01, 2020 | 

मुंबई। टेलीकॉम दिग्गज रिलायंस जियो ने गुरुवार को कहा कि उसने वित्तीय
वर्ष 2019-20 की जनवरी-मार्च तिमाही के लिए साल-दर-साल आधार पर शुद्ध लाभ
में 177.5 प्रतिशत की वृद्धि दर्ज की। पिछले वित्त वर्ष चौथी तिमाही में
शुद्ध लाभ बढ़कर 2,331 करोड़ रुपये हो गया, जो वित्त वर्ष 2018-19 की इसी
अवधि के दौरान के शुद्ध लाभ से 840 करोड़ रुपये अधिक है।
कंपनी ने
एक बयान में कहा, "स्टैंडअलोन शुद्ध लाभ 2,331 करोड़ रुपये : यह एजीआर
बकाया पर 31 करोड़ रुपये के प्रत्यावर्तन से संबंधित प्रावधान की तिमाही के
दौरान की असाधारण आय है।" (आईएएनएस)
[@ शर्मनाक! पत्नी से गैंगरेप और पति को पीट-पीटकर मार डाला]
[@ सास को दामाद से हुआ इश्क, शादी करती लेकिन...]
[@ सलमान शाहरूख से अपनी तुलना पर क्या बोले आमिर खान]