businesskhaskhabar.com

Business News

Home >> Business

थोक मूल्य सूचकांक घटकर 1.08 फीसदी

Source : business.khaskhabar.com | Aug 15, 2019 | businesskhaskhabar.com Business News Rss Feeds
 july wpi eases to 108 percent on cheaper fuel food items 398820नई दिल्ली। पेट्रोल-डीजल की कीमतों में कमी और खाने-पीने के सामान की कीमतों में नरमी से थोक मूल्य सूचकांक (डब्ल्यूपीआई) पर आधारित मुद्रास्फीति की सालाना दर जुलाई में गिरकर 1.08 फीसदी रही, जोकि जून में 2.02 फीसदी पर थी, जबकि जुलाई 2018 में इसकी दर 5.27 फीसदी थी।

वाणिज्य और उद्योग मंत्रालय द्वारा जारी डब्ल्यूपीआई के आंकड़ों से पता चलता है कि मासिक डब्ल्यूपीआई पर आधारित मुद्रास्फीति की सालाना दर जुलाई में 1.08 फीसदी (अनंतिम) रही, जबकि पिछले महीने यह 2.02 फीसदी थी और पिछले साल के जुलाई में 5.27 फीसदी थी।

वित्त वर्ष 2019-20 का बिल्ट अप मुद्रास्फीति दर 1.08 फीसदी रही, जबकि एक साल पहले की इसी अवधि में यह 3.1 फीसदी थी।

क्रमिक आधार पर, प्राथमिक वस्तुएं, जिसका डब्ल्यूपीआई सूची में भार 22.62 फीसदी है, पर खर्च बढक़र 6.72 फीसदी से 5.03 फीसदी हो गया।

खाने-पीने के सामानों की कीमतें धीमी गति से बढ़ीं और 6.98 फीसदी से बढक़र 6.15 फीसदी हो गई हैं। ईंधन और बिजली पर खर्च (जिसका भार 13.15 फीसदी है) घटकर 2.20 फीसदी से 3.64 फीसदी हो गई।

साल-दर-साल आधार पर प्राथमिक वस्तुओं पर खर्च 2.04 फीसदी से बढक़र 5.03 फीसदी हो गया। वहीं, दूसरी तरफ खाने-पीने के सामानों की कीमतें तेजी से बढ़ी और नकारात्मक 2.1 फीसदी से बढक़र 6.15 फीसदी हो गईं।

राष्ट्रीय सांख्यिकी कार्यालय (एनएसओ) के आंकड़ों के मुताबिक, उपभोक्ता खाद्य मूल्य सूचकांक (सीएफपीआई) जुलाई में बढक़र 2.36 फीसदी रहा, जबकि जून में 2.25 फीसदी और जुलाई 2018 में 1.30 फीसदी पर था।

आईसीआरए की प्रधान अर्थशास्त्री अदिति नायर ने कहा, ‘‘कोर मुद्रास्फीति में उम्मीद से अधिक 0.2 फीसदी की गिरावट के कारण ही जुलाई 2019 के लिए डब्ल्यूपीआई मुद्रास्फीति में कमी आई है, जो कि हमारे अनुमान 1.9 फीसदी से कम है।’’

उन्होंने कहा, ‘‘कमोडिटी की कीमतों में नरमी, रुपये के हल्के अभिमूल्यन के कारण जुलाई 2019 में कोर मुद्रास्फीति गिरकर 33 महीनों के निचले स्तर 0.9 फीसदी पर पहुंच गई थी।’’

एडिसवीस सिक्युरिटीज की अर्थशास्त्री माधवी अरोड़ा का कहना है, ‘‘वर्तमान विकास दर-मुद्रास्फीति का संयोजन काउंटर-साइक्लिकल मौद्रिक रुख के लिए सही है और निकट भविष्य में मुद्रास्फीति चार फीसदी से कम रहने का अनुमान है। उम्मीद है कि एमपीसी विकास दर को बढ़ाने पर ध्यान देगी और रेपो रेट में हम और कमी की उम्मीद करते हैं।’’

(आईएएनएस)

[@ एलियंस को ढूंढेगा यह टेलीस्कोप!]


[@ 18 साल के लडके के पेट से निकला अविकसित भ्रूण!]


[@ मस्जिद में सिर्फ महिलाए पढती हैं नमाज,ऎसा क्यों]