businesskhaskhabar.com

Business News

Home >> Business

एलएंडटी का मुनाफा 48 फीसदी बढ़ा

Source : business.khaskhabar.com | Feb 01, 2018 | businesskhaskhabar.com Business News Rss Feeds
 landts q3 consolidated net up 48 percent 291034नई दिल्ली। चालू वित्त वर्ष की 31 दिसंबर 2017 को खत्म हुई तिमाही के दौरान औद्योगिक समूह लार्सन एंड टूब्रो (एलएंडटी) के मुनाफे में 48.41 फीसदी की वृद्धि दर्ज की गई है और यह 1,617.88 करोड़ रुपये रही, जबकि एक साल पहले की समान अवधि में 1,090.14 करोड़ रुपये थी।

बीएसई में दाखिल नियामकीय रिपोर्ट में कंपनी ने कहा कि चालू वित्त वर्ष की तीसरी तिमाही के दौरान उसकी कुल आय में 9 फीसदी बढ़ोतरी हुई और यह 28,960.36 करोड़ रुपये रही, जबकि वित्त वर्ष 2016-17 की तीसरी तिमाही के दौरान 26,561.25 करोड़ रुपये रही।

समीक्षाधीन अवधि में एकल आधार पर कंपनी के मुनाफे में 30.79 फीसदी की वृद्धि दर्ज की गई है और यह 1,221.89 करोड़ रुपये रही है। वहीं, कंपनी की कुल आय 10.24 फीसदी बढक़र 18,161.95 करोड़ रुपये रही।

कंपनी ने कहा कि उसके निदेशक मंडल ने ‘‘एलएंडटी फायनेंस होल्डिंग्स द्वारा प्रस्तावित इक्विटी शेयरों को तरजीही आधार पर 20,000 करोड़ रुपये से अधिक की राशि तक सदस्यता को मंजूरी दे दी है।’’
(आईएएनएस)

[@ Girlfriend बनाने के कारगर Tips...]


[@ गुडहल के फूल के इतने चमत्कारी लाभ जानकर हैरान हो जाएगे आप!]


[@ सावधान हो जायें अब भ्रस्ट अफसर]