businesskhaskhabar.com

Business News

Home >> Business

50 प्रतिशत हिस्सेदारी के साथ ऑनलाइन भुगतान में सबसे आगे हैं : पेटीएम

Source : business.khaskhabar.com | Jun 01, 2019 | businesskhaskhabar.com Business News Rss Feeds
 leading online payments with over 50 percent market share paytm 385345नई दिल्ली। डिजिटल भुगतान फर्म पेटीएम ने शुक्रवार को घोषणा की कि पेमेंट गेटवे उद्योग में 50 प्रतिशत से अधिक बाजार हिस्सेदारी उसके पास है।

कंपनी ने दावा किया कि वह सबसे बड़ी मात्रा और सबसे बड़े मर्चेंट बेस के साथ प्रतिस्पर्धा में आगे रही।

कंपनी ने व्यापारियों के लिए हर महीने 40 करोड़ से अधिक लेनदेन की प्रक्रिया की है जो कि अगले सबसे बड़े खिलाड़ी की तुलना में पांच गुना अधिक है।

पेटीएम के सीओओ किरण वासिरेड्डी ने एक बयान में कहा, ‘‘हमने तेजी से बढ़ती श्रेणियों जैसे परिवहन, खाद्य वितरण, गेमिंग और यात्रा के दौरान पेटीएम भुगतान गेटवे के माध्यम से लेनदेन में प्रभावशाली वृद्धि जारी रखी।’’

डिजिटल भुगतान फर्म को अपने लेनदेन के अधिकांश हिस्से के लिए आईआरसीटीसी, जोमैटो, बिग बास्केट, पीवीआर, डोमिनोज, जेआईओ जैसी और दूसरी ऑनलाइन प्लेटफॉर्म द्वारा पसंद किया जाता है।
(आईएएनएस)

[@ ये ऎप बताएगा क्यों रो रहा है आपका बच्चा]


[@ इस एलीट क्लब में शामिल हुए रोहित शर्मा, बने T20 के 9वें क्रिकेटर]


[@ महिलाओं की शर्ट के बटन बाई तरफ ही क्यों!]