businesskhaskhabar.com

Business News

Home >> Business

एलआईसी म्यूचुअल फंड का आर्बिटेज फंड ऑफर खुला

Source : business.khaskhabar.com | Jan 05, 2019 | businesskhaskhabar.com Business News Rss Feeds
 lic mutual fund arbitrage fund offer opens 361229मुंबई। एलआईसी म्यूचुअल फंड ने शुक्रवार को आॢबटेज अवसरों में निवेश के लिए एक ओपन-एंडेड योजना शुरू की है, जिसके तहत नया फंड ऑफर (एनएफओ) लांच किया गया है। इसक नाम ‘एलआईसी एफएफ आर्बिटेज फंड’ है जो 18 जनवरी को बंद होगा।

यहां एक बयान में कंपनी ने कहा कि योगेश पाटिल (इक्विटी) और मर्जबेन ईरानी (डेब्ट) द्वारा प्रबंधित इस फंड में निवेशक एकमुश्त निवेश कर सकते हैं।

बयान में कहा गया, ‘‘योजना का उद्देश्य आर्बिट्राज अवसर का लाभ उठाकर आय उत्पन्न करना है, जो कि संभावित रूप से नकदी और डेरिवेटिव बाजारों के बीच और डेरिवेटिव खंड में, साथ डेब्ट सिक्योरिटीज और मुद्रा बाजार में निवेश करके प्राप्त किया जाएगा।’’

बयान में आगे कहा गया, ‘‘फंड प्रबंधक एक अनुशासित मात्रात्मक विश्लेषण के प्रयोग कर मध्यस्थता के अवसरों तक पहुंच बनाएंगे।’’

लाइफ इंश्योरेंस कॉर्प (एलआईसी) की सहयोगी कंपनी ने कहा कि यह फंड उन निवेशकों के लिए फायदेमंद है जो कम जोखिम के साथ कैश और डेरिवेटिव्स तथा पूंजी अभिमूल्यन के बीच मध्यस्थता के माध्यम से आय की तलाश कर रहे हैं।
(आईएएनएस)

[@ चुंबक की तरह धन को घर की ओर खींचता है ये पौधा]


[@ क्या खाने के तुरंत बाद चाय पीना खतरनाक?]


[@ इन 11 उपायों को अपनाने से रुकती है लक्ष्मी, धन-धान्य से भरा रहता है घर]