businesskhaskhabar.com

Business News

Home >> Business

माइक्रोसॉफ्ट सरफेस गो भारतीय बाजार में उपलब्ध

Source : business.khaskhabar.com | Jan 01, 2019 | businesskhaskhabar.com Business News Rss Feeds
 microsoft surface go starts shipping in india 360444नई दिल्ली। माइक्रोसॉफ्ट के सबसे छोटे और अब तक के सबसे किफायती सरफेस डिवाइस सरफेस गो सोमवार से भारतीय बाजार में उपलब्ध हो गया है, जोकि एक्सक्लूसिव रूप से फ्लिपकार्ट पर उपलब्ध है और इसकी कीमत 38,599 रुपये है।

कंपनी ने इसे एप्पल आईपॉड प्रो और सैमसंग गैलेक्सी टैब एस4 की टक्कर में उतारा है। सरफेस गो अब तक का सबसे हल्का डिवाइस है, जिसका वजन सिर्फ 522 ग्राम है।

इसकी स्क्रीन 10 इंच की है। यह एक टु-इन-वन डिवाइस है, जिसके 4 जीबी रैम और 64 जीबी इंटरनल स्टोरेज वाले वेरिएंट की कीमत 38,599 रुपये है, जबकि 8 जीबी रैम और 128 जीबी वेरिएंट की कीमत 50,999 रुपये है।

माइक्रोसॉफ्ट ने इस डिवाइस का वैश्विक लांच इस साल की शुरुआत में किया था।

यह डिवाइस सरफेस पेन के साथ आता है, जिसकी प्रेसर सेंसिटिविटी 4,096 स्तरों की है और इसमें 3:2 का उच्च-रेजोल्यूशन ‘पिक्सलसेंस’ कस्टम कैलिब्रेटेड डिस्प्ले है।

माइक्रोसॉफ्ट के मुताबिक, यह 7 वीं पीढी की इंटेल पेंटियम गोल्ड प्रोसेसर 4415वाई से संचालित है और गोरिल्ला ग्लास 3 से सुरक्षित है। इस डिवाइस की बैटरी लाइफ 9 घंटों की है।

माइक्रोसॉफ्ट इंडिया के कंट्री महाप्रबंधक (उपभोक्ता और डिवाइसेज) प्रियदर्शी महापात्रा ने लांच के समय आईएएनएस को बताया, ‘‘सरफेस गो में नवीनतम विंडोज 10 वर्शन के साथ ही माइक्रोसॉफ्ट एप्स का सुइट है, जो कि ‘ऑन द गो’ ‘प्योर’ लैपटॉप अनुभव देता है। कोई भी अन्य टैबलेट या 2-इन-1 की तुलना में आपकी वर्क लाइफ को अधिक आसान बना देता है।’’
(आईएएनएस)

[@ करियर को लेकर असमंजस में हैं तो पढ़े हमारा ये लेख....]


[@ मस्सों के लिए रामबाण घरेलू उपाय]


[@ उपहार में ये चीजें भूलकर भी ना लें और न ही दें ]