भारत की आर्थिक विकास दर चालू वित्त वर्ष में 4.9 फीसदी रहने का अनुमान : मूडीज
Source : business.khaskhabar.com | Dec 17, 2019 | 

मुंबई। मूडीज इन्वेस्टर्स सर्विस ने चालू वित्त वर्ष के लिए भारत की आर्थिक
विकास दर के अपने अनुमान में कटौती की है। रेटिंग एजेंसी ने सोमवार को कहा
कि उपभोग मांग सुस्त रहने के कारण चालू वित्त वर्ष 2019-20 में भारत की
आर्थिक विकास दर 4.9 फीसदी रह सकती है। अमेरिकी रेटिंग एजेंसी ने वित्त
वर्ष 2019-20 के लिए भारत की आर्थिक विकास दर के अपने अनुमान को 5.8 फीसदी
से घटाकर 4.9 फीसदी कर दिया है।
मूडीज के अनुसार, भारत की आर्थिक
विकास दर 2020-21 में 6.3 फीसदी रह सकती है। रेटिंग एजेंसी ने इससे पहले
2020-21 में भारत की आर्थिक विकास दर 6.6 फीसदी रहने का अनुमान जारी किया
था।
मूडीज ने उपभोग प्रवृत्ति पर एक रिपोर्ट में कहा, "निवेश को
लेकर शुरू हुई सुस्ती से आर्थिक विकास की रफ्तार मंद पड़ने लगी और अब
ग्रामीण क्षेत्र में लोगों के वित्तीय दबाव में होने और रोजगार सृजन की दर
मंद पड़ने के कारण उपभोग में भी सुस्ती आ गई है।" (आईएएनएस)
[@ संजय दत्त की जिंदगी से जुड़े वो राज जिसे नहीं जानते हैं आप]
[@ बाली उम्र से ही काइली को था ये शौक]
[@ कमाल के टिप्स पाएं: खूबसूरत कमसिन त्वचा]