businesskhaskhabar.com

Business News

Home >> Business


लगातार तीसरे साल मुकेश अंबानी ने नहीं लिया वेतन

Source : business.khaskhabar.com | Aug 07, 2023 | businesskhaskhabar.com Business News Rss Feeds
 mukesh ambani did not take salary for the third consecutive year 578374नई दिल्ली। रिलायंस इंडस्ट्रीज के अध्यक्ष और प्रबंध निदेशक मुकेश अंबानी ने जून 2020 में देश में कोविड ​​-19 के प्रकोप के मद्देनजर स्वेच्छा से वर्ष 2020-21 के लिए अपना वेतन छोड़ने का फैसला किया था क्योंकि महामारी का देश के सामाजिक, आर्थिक और औद्योगिक स्वास्थ्य पर काफी असर पड़ा था।

उन्होंने वर्ष 2021-22 के साथ-साथ वर्ष 2022-23 में भी एक पैसा भी वेतन नहीं लिया।

इन सभी तीन वर्षों में, मुकेश अंबानी ने अध्यक्ष और प्रबंध निदेशक के रूप में अपनी भूमिका के लिए रिलायंस से कोई भत्ता, अनुलाभ, सेवानिवृत्ति लाभ, कमीशन या स्टॉक विकल्प का लाभ नहीं उठाया।

इससे पहले, प्रबंधकीय मुआवजे के स्तर में संयम का एक व्यक्तिगत उदाहरण स्थापित करने के लिए, अध्यक्ष और प्रबंध निदेशक ने 2008-09 से अपना वेतन 15 करोड़ रुपये तक सीमित कर दिया था।

रिलायंस इंडस्ट्रीज राष्ट्रीय खजाने में भारत के सबसे बड़े योगदानकर्ताओं में से एक है। वित्त वर्ष 2020-21 से वित्त वर्ष 2022-23 तक तीन वर्षों में राष्ट्रीय खजाने में रिलायंस का समेकित योगदान पांच लाख करोड़ रुपये को पार कर गया।

वित्त वर्ष 2022-23 में राष्ट्रीय खजाने में रिलायंस का योगदान 1,77,173 करोड़ रुपये रहा, जो वित्त वर्ष 2021-22 के 1,88,012 करोड़ रुपये से थोड़ा कम है।

वार्षिक रिपोर्ट में कहा गया है कि कंपनी भारत में सबसे बड़ी करदाता बनी हुई है, जिसने विभिन्न प्रत्यक्ष और अप्रत्यक्ष करों के माध्यम से राष्ट्रीय खजाने में 1,77,173 करोड़ रुपये का योगदान दिया है।

यह पिछले तीन वर्षों में भारत सरकार के बजटीय व्यय का पांच प्रतिशत से अधिक था।

रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड ने शनिवार को वित्त वर्ष 2022-23 के लिए अपनी वार्षिक रिपोर्ट जारी की।

कंपनी सोमवार, 28 अगस्त को अपनी वार्षिक आम बैठक आयोजित करेगी।

अन्य बातों के अलावा, आरआईएल की वार्षिक रिपोर्ट में उसके सभी व्यावसायिक क्षेत्रों द्वारा की गई प्रगति का उल्लेख किया गया है। रिटेल, डिजिटल सर्विसेज, ओ2सी और ईएंडपी और हरित ऊर्जा क्षेत्र में रिलायंस इंडस्ट्रीज के इरादों के बारे में बताया गया है।(आईएएनएस)
 



[@ एक बार फिर तैयार है टाइटैनिक, जानिए कैसे]


[@ एलियंस को ढूंढेगा यह टेलीस्कोप!]


[@ Pics: एलियंस से संबंध, 13 बच्चों को दिया जन्म]