मिंत्रा ने 'एंड ऑफ रीजन' सेल में 50 फीसदी बढ़ोतरी की
Source : business.khaskhabar.com | Dec 28, 2019 | 

बेंगलुरू। फ्लिपकार्ट के स्वामित्व वाले ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म मिंत्रा ने
घोषणा की है कि पिछले साल की तुलना में उसके प्रमुख 'एंड ऑफ रीजन' बिक्री
के 11वें संस्करण ने 50 फीसदी अधिक ऑर्डर प्राप्त करके एक रिकॉर्ड बनाया
है। चार-दिवसीय फैशन कार्निवल में 28.5 लाख ग्राहकों ने 96 लाख वस्तुओं के
लिए कुल 42 लाख ऑर्डर किए। इस बिक्री में कुल छह लाख नए ग्राहक शामिल हुए,
जिनमें से 68 फीसदी टीयर-2 और टीयर-3 शहरों से रहे।
मिंत्रा जबोंग
के प्रमुख अमर नागराम ने गुरुवार को एक बयान में कहा, "हमने इस संस्करण में
कई रिकॉर्ड तोड़े और 6 लाख नए ग्राहकों को जोड़ा। फ्लेटफॉर्म पर 11.5
करोड़ से अधिक सत्रों का पंजीकरण किया और 42 लाख ऑर्डर प्राप्त किए। कुल 57
फीसदी ऑर्डर व 68 फीसदी नए ग्राहकों के आने से टियर-2 और टियर-3 शहरों में
लगातार बढ़ोतरी हो रही है।"
कंपनी ने बिक्री के पहले घंटे में
प्रति मिनट 4,000 ऑर्डर पाने का दावा किया। इसके साथ ही महिलाओं के पश्चिमी
परिधान (वेस्टर्न वियर), एथनिक वियर और पुरुषों की जींस व स्ट्रीट वियर के
साथ सबसे अधिक बिकने वाली श्रेणियों में 13,000 ऑर्डर प्रति मिनट पर पहुंच
गया।
महानगरों में दिल्ली-एनसीआर ऑर्डर की सूची में सबसे ऊपर रहा। जिसके बाद जयपुर और टियर-2 व टियर-3 के शहर रहे। (आईएएनएस)
[@ अख्तर ने कसा तंज! भारतीय कप्तान कोहली से कीजिए हमारे कप्तान की तुलना, दी यह सलाह]
[@ यहां होती है चमगादडों की पूजा]
[@ जेनिफर एनिस्टन नहीं रखती इसमें दिलचस्पी]