businesskhaskhabar.com

Business News

Home >> Business

नैसकॉम, दुबई इंटरनेट सिटी के बीच कारोबारी समझौता

Source : business.khaskhabar.com | Oct 23, 2018 | businesskhaskhabar.com Business News Rss Feeds
 nasscom dubai internet city sign mou to attract indian enterprises 347489कोलकाता। नेशनल एसोसिएशन ऑफ सॉफ्टवेयर एंड सर्विसेस कंपनीज (नैसकॉम) ने सोमवार को कहा कि भारतीय कारोबारियों के लिए मध्य-पूर्व में कारोबार का विस्तार सुगम बनाने के मकसद से उसने दुबई इंटरनेट सिटी (डीआईसी) के साथ एक ज्ञापन समझौते (एमओयू) पर हस्ताक्षर किए हैं।

इस समझौते का पहला मकसद मध्य-पूर्व और उत्तर अफ्रीका (एमईएनए) क्षेत्र में भारत के छोटे व मझौले कारोबारियों (एसएमई) को संयुक्त अरब अमीरात (यूएई) में आकर्षित करना है।

यूएई में एसएमई के इकोसिस्टम को बढ़ावा देने के लिए एमओयू के हिस्से के तौर पर अग्रणी प्रौद्योगिकी समुदाय एमईएनए क्षेत्र में विस्तार के लिए मदद व मंच मुहैया करवाकर अलाभ व्यापार संगठन के सदस्यों को अवसर प्रदान करेगा।

डीआईसी के प्रबंध निदेशक अल मलिक ने कहा, ‘‘मध्य-पूर्व में नवाचारी प्रौद्योगिकी कंपनियों के लिए काफी अवसर हैं। आठ अरब डॉलर वाला यूएई का प्रौद्योगिकी उद्योग तेजी से विकास कर रहा है।’’

नैसकॉम के एसएमई काउंसिल चेयर कमल अग्रवाल ने कहा, ‘‘हमने सेक्टर के विकास को लगातार बनाए रखने की कोशिश की है। इसके लिए हमने साझेदारी सुगम बनाने और विस्तार को बढ़ावा देने का प्रयास किया है। हमें विश्वास है कि एमओयू से भारतीय कारोबार को इस क्षेत्र में विस्तार करने में मदद मिलेगी।’’
(आईएएनएस)

[@ गौर से देखिए इन तस्वीरों को, नजर आएंगे अजीब चेहरे!]


[@ मलाई जैसी स्किन के लिए सिर्फ मलाई....]


[@ ज्योतिष शास्त्र ने बताया, क्यों होती है विवाह में देरी]