businesskhaskhabar.com

Business News

Home >> Business

नए ई-कॉमर्स नियमों से ई-टेलर्स होंगे प्रभावित : फ्लिपकार्ट

Source : business.khaskhabar.com | Dec 29, 2018 | businesskhaskhabar.com Business News Rss Feeds
 new e commerce norms to impact e tailers flipkart 359805बेंगलुरू। सरकार द्वारा बुधवार को अपनी नीति में किए गए बदलाव की घोषणा का ई-कॉमर्स क्षेत्र पर दीर्घकालिक असर पड़ेगा। प्रमुख ई-टेलर फ्लिपकार्ट ने शुक्रवार को यह बातें कही।

कंपनी ने आईएएनएस को एक ई-मेल में बताया, ‘‘सरकार द्वारा बुधवार को अपनी नीति में किए गए बदलाव की घोषणा का ई-कॉमर्स क्षेत्र और इसके समूचे पारिस्थितिकी तंत्र पर दीर्घकालिक असर पड़ेगा, जो कि अभी उभरता हुआ क्षेत्र है।’’

प्रत्यक्ष विदेशी निवेश (एफडीआई) नीति में किए गए बदलाव से ई-कॉमर्स और ऑफलाइन व्यापारियों के लिए एक जैसा अवसर प्रदान करने की परिकल्पना की गई है। देश के खुदरा बाजार में 90 फीसदी हिस्सेदारी ऑफलाइन ट्रेडर्स की है।

फ्लिपकार्ट ने कहा, ‘‘यह महत्वपूर्ण है कि उद्योग को आगे बढ़ाने के लिए एक परामर्श प्रक्रिया के माध्यम से एक व्यापक बाजार संचालित ढांचा विकसित किया जाए।’’

कंपनी ने कहा, ‘‘एक दशक के अंतराल में, ई-कॉमर्स उद्योग ने ग्राहकों के विक्रेता और स्थानीय विनिर्माताओं के साथ जुडऩे के तरीकों में क्रांति ला दी है, जिससे दोनों को और देश को जबरदस्त लाभ हो रहा है।’’
(आईएएनएस)

[@ नौकरी ढूढ़ने से पहले जान ले इंटरव्यू से जुड़ी ये बातें]


[@ नई-नई नौकरी है तो बचें इन गलतियों से..]


[@ ये 9 स्टार फुटबॉलर हैं इन लक्जरी कारों के दीवाने]