businesskhaskhabar.com

Business News

Home >> Business

नोकिया, बीएसएनएल सार्वजनिक सुरक्षा पहल शुरू करेंगे

Source : business.khaskhabar.com | Oct 24, 2018 | businesskhaskhabar.com Business News Rss Feeds
 nokia bsnl to launch public safety initiative 347665नई दिल्ली। दूरसंचार उपकरण निर्माता नोकिया और सरकारी दूरसंचार कंपनी भारत संचार निगम लि. (बीएसएनएल) ने मंगलवार को एक समझौता ज्ञापन (एमओयू) पर हस्ताक्षर किए, जिसके तहत दोनों संयुक्त रूप से देश में सार्वजनिक सुरक्षा के क्षेत्र में अवसरों की पड़ताल करेंगे।

इस समझौते के तहत नोकिया सार्वजनिक सुरक्षा परियोजनाओं के लिए बीएसएनएल की मूल उपकरण निर्माता (ओईएम) होगी। यह भागीदारी देश में उन्नत सुरक्षा मानकों तथा सरकार के स्मार्ट सिटी मिशन को बढ़ावा देगी।

बीएसएनएल के अध्यक्ष और प्रबंध निदेशक अनुपम श्रीवास्तव ने एक बयान में कहा, ‘‘एक भरोसेमंद दूरसंचार सेवा प्रदाता होने के नाते, बीएसएनएल सार्वजनिक सुरक्षा पेशेवरों के लिए सबसे बेहतर प्रौद्योगिकी मुहैया कराएगी। नोकिया के साथ हमारी प्रौद्योगिकी भागीदारी इस दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है।’’

आपदा की घड़ी में एक भरोसेमंद और मजबूत एलटीई सार्वजनिक सुरक्षा प्रणाली की बहुत जरूरत होती है, क्योंकि इससे राहत और बचाव कार्यों में बहुत मदद मिलती है।

नोकिया अल्ट्रा कांपैक्ट नेटवर्क (यूसीएन) एक पोर्टेबल समाधान है, जो पहले रेस्पांडर को एक भरोसेमंद और मिशन के लिए बेहद जरूरी ब्रॉडबैंड नेटवर्क तैयार करने में सक्षम बनाता है।

(आईएएनएस)

[@ आसानी से पता कर सकते हैं किसने चेक किया आपका फेसबुक प्रोफाइल]


[@ अजीब रस्में,जिनके बिना नहीं होती शादियां!]


[@ दहेज में मिलेंगे 1200 करोड, फिर भी शादी से डर रहे लडके!]