ओकीनावा की ई-मोटरसाइकिल,स्कूटर पेश
Source : business.khaskhabar.com | Feb 02, 2017 | 

नई दिल्ली। भारत की ई-ऑटोमोबाइल निर्माता कंपनी ओकीनावा ने ग्रीन मोबीलिटी
एक्सपो (जीएमएक्स)-2017 में प्रगति मैदान में 2-4 फरवरी तक आयोजित विद्युत
परिवहन कार्यक्रम में हाई-स्पीड ई-मोटरसाइकिल और क्रूजर स्कूटरों की झलक
दिखाई गई।
दोनों वाहन अत्याधुनिक तकनीक से समृद्ध हैं, सभी मापदंडों पर खरे उतरते
हैं। बेहतरीन और स्पोर्टी अंदाज में बनी ओकीनावा ई-मोटरसाईकिल साइड स्टैंड
सेंसर, एलईडी लाइट, फ्रंट और रियर डिस्क ब्रेक और मोनो सस्पेंशन से
सुसज्जित है। ये गुण इस बाइक की ड्राइविंग को आसान और सुविधाजनक बनाते हैं।
इसके अलावा भारतीय उपभोक्ताओं को क्रूजिंग स्टाइल का अनुभव देते हुए
ओकिनावा ई-क्रूजर स्कूटर भी प्रदर्शित किया गया। यह मोटर लॉक साइड स्टैंड
सेंसर और एलईडी लाइट की सुविधाओं से लैस है। इसके हल्के पहिये ड्राइविंग
में अतिरिक्त गतिशीलता देते हैं।
इन वाहनों के लांच पर टिप्पणी करते हुए, ओकीनावा के प्रबंध निदेशक
जीतेन्द्र शर्मा ने कहा, ये दोनों वाहन बिजली से चलने वाली गाडियों में
लंबे समय से आ रही अडचनों को दूर करेंगे।
(आईएएनएस)
[@ इस महिला का पीछा कर रहे हैं सांप,पढें पूरी कहानी]
[@ धार्मिक कार्यक्रम पर भारी पड़े बालाओं के ठुमके]
[@ यह हसीना दिन में कई बार लगाती है घोडों की क्रीम! ]