भारत में ऑनलाइन खुदरा बिक्री कम : विश्व बैंक की रिपोर्ट
Source : business.khaskhabar.com | Dec 17, 2019 | 

नई दिल्ली। विश्व बैंक के एक समूह ने सोमवार को अपनी एक रिपोर्ट में बताया कि भारत में ऑनलाइन खुदरा बिक्री देश के कुल खुदरा कारोबार का महज 1.6 फीसदी है। विश्व बैंक समूह की रिपोर्ट के मुताबिक, भारत के पड़ोसी देश बांग्लादेश में ऑनलाइन खुदरा बिक्री का यह आंकड़ा महज 0.7 फीसदी है जबकि चीन में 15 फीसदी और वैश्विक स्तर पर 14 फीसदी है।
विश्व बैंक समूह और कट्स इंटरनेशनल द्वारा संयुक्त रूप से जारी रिपोर्ट 'अनलीशिंग ई-कॉमर्स फॉर साउथ एशियन इंटिग्रेशन' में कहा गया है कि ई-कॉमर्स दक्षिण एशिया में आर्थिक विकास का संवाहक बन सकता है और क्षेत्र में व्यापार को बढ़ावा दे सकता है, लेकिन इसकी संभावनाओं को व्यापक रूप से इस्तेमाल में नहीं लाया गया है।
रिपोर्ट के अनुसार, दक्षिण एशिया में उपभोक्ताओं और कंपनियों द्वारा ई-कॉमर्स का इस्तेमाल बढ़ाने से प्रतिस्पर्धा और कंपनियों की उत्पादकता बढ़ेगी। साथ ही, इससे उत्पादन व निर्यात में विविधिकरण को बढ़ावा मिलेगा।
विश्व बैंक के प्रमुख अर्थशास्त्री संजय कथुरिया ने कहा, "ई-कॉमर्स से पूरी दक्षिण एशिया में उद्यमिता से लेकर रोजगार सृजन और जीडीपी दर में वृद्धि समेत कुल उत्पादकता जैसे कई आर्थिक संकेतों को प्रोत्साहन मिलेगा।" (आईएएनएस)
[@ वीरेंद्र सहवाग ने टीम इंडिया को बताया 2019 वर्ल्ड कप का प्रबल दावेदार]
[@ अरे वाह...बकरी के बच्चे के साथ योगा:देखें PIX]
[@ कोमा से बाहर आते ही बोलने लगा दूसरे देश की भाषा]