businesskhaskhabar.com

Business News

Home >> Business

पेटीएम से बिना अतिरिक्त शुल्क के ऑनलाइन ट्रेन टिकट बुकिंग सुविधा

Source : business.khaskhabar.com | Dec 20, 2018 | businesskhaskhabar.com Business News Rss Feeds
 online train ticket booking facility at paytm without additional charge 357895बेंगलुरु। डिजिटल पेमेंट्स कंपनी पेटीएम ने ट्रेन टिकट बुकिंग पर सभी लेनदेन शुल्क, पेमेंट गेटवे और सेवा शुल्क माफ कर दिए हैं। पीएनआर स्टेटस चैक करने से लेकर टिकट बुक करना सभी काम एक मिनट के अंदर हो जाएंगे और टिकट रद्द कराने पर रिफंड भी तत्काल मिल जाएगा।
 
पेटीएम के वाइस प्रेसिडेंट अभिषेक रंजन ने कहा, ‘‘अब हमारे उपभोक्ता सेवा शुल्क, पेमेंट गेटवे शुल्क या किसी भी अन्य प्रकार का लेनदेन शुल्क, पेमेंट गेटवे और सेवा शुल्क दिए बिना पेटीएम से ट्रेन टिकट बुक कर पाएंगे। यह कदम इसलिए उठाया गया है ताकि ज्यादा से ज्यादा यात्री ट्रेन टिकट बुक करने के लिए किफायती व झंझट मुक्त ऑनलाइन चैनल अपनाएं।’’
 
पेटीएम भारत का पहला डिजिटल पेमेंट पोर्टल है जिसने ऑनलाइन ट्रैवल के क्षेत्र में कदम रखा है। इस सेगमेंट में अभी तक वर्टिकल प्लेयर्स का ही बोलबाला रहा है। पिछले साल, पेटीएम ने अपने यात्रा कारोबार में तीन गुना की वृद्धि देखी, और वित्त वर्ष 2018 में 3.80 करोड़ टिकटों की बिक्री दर्ज की। इसके साथ ही पेटीएम के यात्रा उपभोक्ताओं की संख्या दोगुनी होकर 90 लाख हो गई है।
 
पेटीएम का ट्रैवल कारोबार बैंगलुरु से संचालित होता है, इसके लिए 300 सदस्यों की टीम काम करती है।
(आईएएनएस)

[@ मलाई जैसी स्किन के लिए सिर्फ मलाई....]


[@ जिंदा है रावण की बहन सूर्पणखा, कर रही हैं कई चमत्कार ]


[@ दिमाग घुमा देंगी दुनिया की ये अजीबो गरीब बिल्डिंग्स की तस्वीरें]