ओयो ने 60 फीसदी डिस्काउन्ट का किया ऐलान
Source : business.khaskhabar.com | Oct 26, 2018 | 

नई दिल्ली। होटल्स, होम्स एवं गुणवत्तापूर्ण लिविंग स्पेस चेन ओयो ने आगामी सर्दियों की छुट्टियों के लिए बुकिंग में 73 फीसदी की वृद्धि दर्ज की है। इसी गति को बनाए रखने और उपभोक्ताओं को किफायती दरों पर छुट्टियों का आनंद लेने में मदद करने के लिए ओयो ने देश भर के यात्रियों के लिए स्पेशल ऑफर्स का ऐलान किया है जिसके तहत 60 फीसदी तक छूट हासिल की जा सकती है।
कंपनी ने गुरुवार को एक बयान में कहा कि यात्री अब अपनी रूम बुकिंग पर फ्लैट 60 फीसदी छूट पा सकते हैं और पेटीएम से लेनदेन कर 40 फीसदी का अतिरिक्त कैशबैक भी पा सकते हैं। यह ऑफर 1 से 31 दिसम्बर के बीच चेक-इन के लिए 24 से 31 अक्टूबर को की जाने वाली बुकिंग्स पर वैध होगा।
ओयो के उपाध्यक्ष (कन्वर्जन्स) बुरहानुद्दीन पीठावाला ने बताया, ‘‘शहरी भारतीयों की यात्रा के तरीकों में तेजी से बदलाव आ रहा है। आजकल ज्यादातर लोग अचानक योजना बनाकर घूमना पसंद करने लगे हैं। जब भी लोगों को लगता है कि उन्हें काम से दो दिन की छुट्टी मिल रही है वे किसी पहाड़ी स्थल या रोचक स्थान पर जाकर इस छोटी सी छुट्टी का भरपूर लुत्फ उठा लेना चाहते हैं।’’
उन्होंने कहा, ‘‘आगामी सर्दी की छुट्टियों के लिए बड़ी संख्या में जोड़े और अकेले यात्री 45 फीसदी बुकिंग्स कर रहे हैं, इसके चलते बुकिंग्स की संख्या 64 फीसदी दर से बढ़ी है।’’
(आईएएनएस)
[@ गौर से देखिए इन तस्वीरों को, नजर आएंगे अजीब चेहरे!]
[@ वीडियो : पक्का पहले नहीं देखी होगी यह ‘हाईटेक चोरी’]
[@ शादी की पहली रात लड़कों से ये चाहती हैं लड़कियां....]