businesskhaskhabar.com

Business News

Home >> Business

दिल्ली में 6 दिनों में 37 पैसे लीटर सस्ता हुआ पेट्रोल, डीजल स्थिर

Source : business.khaskhabar.com | Dec 17, 2019 | businesskhaskhabar.com Business News Rss Feeds
 petrol becomes cheaper by 37 paise in 6 days in delhi 419222नई दिल्ली। पेट्रोल के दाम में उपभोक्ताओं को मंगलवार को लगातार छठे दिन राहत मिली। तेल कंपनियों ने दिल्ली, कोलकाता और मुंबई में पेट्रोल के दाम में छह पैसे जबकि चेन्नई में सात पैसे की कटौती की है। इन छह दिनों में देश की राजधानी दिल्ली में पेट्रोल 37 पैसे प्रति लीटर सस्ता हो गया है। जबकि, डीजल के दाम में लगातार आठवें दिन स्थिरता बनी रही। इंडियन ऑयल की वेबसाइट के अनुसार, दिल्ली, कोलकता, मुंबई और चेन्नई में पेट्रोल के दाम घटकर क्रमश: 74.63 रुपये, 77.29 रुपये, 80.29 रुपये और 77.58 रुपये प्रति लीटर हो गए हैं।

चारों महानगरों में डीजल की कीमत पूर्ववत क्रमश: 66.04 रुपये, 68.45 रुपये, 69.27 रुपये और 69.81 रुपये प्रति लीटर पर बनी हुई है।
(आईएएनएस)

[@ आज के दिन अमिताभ बच्चन को मिला था दूसरा जन्म]


[@ खुलासा! गुप्त यूएफओ में दर्ज है ब्रिटेन में आए थे एलियन]


[@ जेनिफर बोली, बुरा सपना था हाईस्कूल]