businesskhaskhabar.com

Business News

Home >> Business

पेट्रोल 5 पैसे लीटर सस्ता, डीजल के भी दाम घटे

Source : business.khaskhabar.com | Dec 27, 2018 | businesskhaskhabar.com Business News Rss Feeds
 petrol costlier by 5 paise diesel costs too low 359370नई दिल्ली। पेट्रोल और डीजल के दाम में एक दिन की स्थिरता के बाद गुरुवार को फिर गिरावट दर्ज की गई। दिल्ली, कोलकाता, मुंबई और चेन्नई में पेट्रोल के दाम में पांच पैसे लीटर की कमी दर्ज की गई। वहीं, डीजल के भाव सात से आठ पैसे कम हो गए हैं। दिल्ली, मुंबई और चेन्नई में डीजल के दाम में सात पैसे जबकि कोलकाता में आठ पैसे प्रति लीटर की कटौती की गई है।

पेट्रोल और डीजल के भाव में अक्टूबर के बाद ज्यादातर घटने का ही सिलसिला जारी रहा है, क्योंकि कच्चे तेल की वैश्विक मांग घटने की आशंकाओं से कीमतों पर दबाव आया है। भारत में पेट्रोल और डीजल की कीमतों का निर्धारण अंतर्राष्ट्रीय बाजार में तेल के दाम से तय होता है।
 
इंडियन ऑयल की वेबसाइट के अनुसार, गुरुवार को दिल्ली, कोलकाता, मुंबई और चेन्नई में पेट्रोल की कीमतें घटकर क्रमश: 69.74 रुपये, 71.84 रुपये, 75.36 रुपये और 72.36 रुपये प्रति लीटर हो गईं।

चारों महानगरों डीजल के दाम क्रमश: 63.76 रुपये, 65.51 रुपये, 66.72 रुपये और 67.31 रुपये प्रति लीटर हो गए हैं।

दिल्ली-एनसीआर स्थित नोएडा, गाजियाबाद, फरीदाबाद और गुरुग्राम में पेट्रोल की कीमतें क्रमश: 69.75 रुपये, 69.62 रुपये, फरीदाबाद 70.99 रुपये और 70.8 रुपये प्रति लीटर दर्ज की गईं। वहीं डीजल इन चारों शहरों में क्रमश: 63.21 रुपये, 63.08 रुपये, 64.04 रुपये और 63.83 रुपये लीटर मिल रहा है।

(आईएएनएस)

[@ कैसे पहचानें कि नजर लगी है ?]


[@ आप जानते हैं आपका पर्स खाली क्यों रहता है? ]


[@ इस मंदिर में मूर्तियां बोलती हैं, वैज्ञानिक भी हैं हैरान]