businesskhaskhabar.com

Business News

Home >> Business

दिल्ली में 70 रुपये लीटर से कम हुआ पेट्रोल का दाम

Source : business.khaskhabar.com | Dec 24, 2018 | businesskhaskhabar.com Business News Rss Feeds
 petrol costs less than 70 liters in delhi 358687नई दिल्ली। पेट्रोल और डीजल के दाम में सोमवार को लगातार चौथे दिन गिरावट जारी रही। देश की राजधानी दिल्ली में पेट्रोल 70 रुपये और डीजल 64 रुपये लीटर से कम दाम पर मिलने लगा है। पेट्रोल का दाम देशभर में इस साल के सबसे निचले स्तर पर आ गया है। अंतर्राष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल के दाम में आई भारी गिरावट के बाद भारत की तेल विपणन कंपनियां पेट्रोल और डीजल के दाम में फिर रोजाना कटौती कर रही है।

इंडियन ऑयल की वेबसाइट के अनुसार, दिल्ली, कोलकाता, मुंबई और चेन्नई में पेट्रोल की कीमतें क्रमश: 69.86 रुपये, 71.96 रुपये, 75.48 रुपये और 72.48 रुपये प्रति लीटर हो गई हैं।

चारों महानगरों में डीजल के दाम क्रमश: 63.83 रुपये, 65.59 रुपये, 66.79 रुपये और 67.38 रुपये प्रति लीटर हो गए हैं।

एक जनवरी 2018 को चारों महानगरों में पेट्रोल का भाव क्रमश: 69.97 रुपये, 72.72 रुपये, 77.87 रुपये और 72.53 रुपये प्रति लीटर था।

तेल विपणन कंपनियों ने सोमवार को पेट्रोल के दाम में दिल्ली और मुंबई में 21 पैसे प्रति लीटर, जबकि कोलकाता में 20 पैसे और चेन्नई में 22 पैसे प्रति लीटर की कटौती की। वहीं, डीजल के दाम में दिल्ली, और कोलकाता मे 18 पैसे, जबकि मुंबई में 19 पैसे और चेन्नई में 20 पैसे प्रति लीटर कटौती की गई है।

[@ कम नींद कर सकती है याददाश्त कमजोर]


[@ वीडियो : पक्का पहले नहीं देखी होगी यह ‘हाईटेक चोरी’]


[@ अब गुब्बारे से अंतरिक्ष पर जाइए, कंपनी ने किया ये खास इंतजाम]