businesskhaskhabar.com

Business News

Home >> Business

पेट्रोल, डीजल के दाम में बढ़ोतरी जारी

Source : business.khaskhabar.com | Jan 20, 2019 | businesskhaskhabar.com Business News Rss Feeds
 petrol diesel prices rise 364361नई दिल्ली। पेट्रोल और डीजल में बढ़ोतरी का सिलसिला रविवार को जारी रहा। पेट्रोल की कीमतों में लगातार चौथे दिन इजाफा हुआ, जबकि डीजल के दाम में लगातार 11वें दिन वृद्धि का सिलसिला जारी रहा। उधर, अंतर्राष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल की कीमतों में पिछले सप्ताह जोरदार तेजी देखी गई, जिसके बाद पेट्रोल और डीजल में आगे और वृद्धि की संभावना बनी हुई।

तेल विपणन कंपनियों ने दिल्ली, कोलकाता और मुंबई में पेट्रोल के भाव में 23 पैसे जबकि चेन्नई में 24 पैसे प्रति लीटर की वृद्धि की है। वहीं, डीजल के दाम दिल्ली में 29 पैसे और कोलकाता में 30 पैसे, जबकि मुंबई और चेन्नाई में 31 पैसे प्रति लीटर बढ़ोतरी की गई है।

दिल्ली, कोलकाता, मुंबई और चेन्नई में रविवार को पेट्रोल भाव क्रमश: 70.95 रुपये, 73.05 रुपये, 76.58 रुपये और 73.65 रुपये प्रति लीटर दर्ज किए। चारों महानगरों में डीजल की कीमतें नई वृद्धि के बाद क्रमश: 65.45 रुपये, 67.23 रुपये, 68.53 रुपये और 69.14 रुपये प्रति लीटर हो गई हैं।

दिल्ली-एनसीआर स्थित नोएडा, गाजियाबाद, फरीदाबाद और गुरुग्राम में पेट्रोल की कीमतें बढक़र क्रमश: 70.71 रुपये, 70.58 रुपये, 71.96 रुपये और 71.74 रुपये प्रति लीटर हो गई हैं। इन चारों शहरों में डीजल के दाम बढक़र क्रमश: 64.68 रुपये, 64.54 रुपये, 65.50 रुपये और 65.29 रुपये प्रति लीटर हो गए हैं।

देश कुछ अन्य प्रमुख शहर, चंडीगढ़, लखनऊ, पटना, रांची, भोपाल और जयपुर में पेट्रोल की कीमतें बढक़र क्रमश: 67.09 रुपये, 70.59 रुपये, 75.03 रुपये, 69.66 रुपये, 74.02 रुपये और 71.71 रुपये प्रति लीटर हो गई हैं। इन छह शहरों में डीजल के दाम बढक़र क्रमश: 62.34 रुपये, 64.57 रुपये, 68.68 रुपये, 66.72 रुपये, 66.73 रुपये और 67.85 रुपये प्रति लीटर  हो गए हैं।

बीते सप्ताह अंतर्राष्ट्रीय बाजार में बेंट क्रूड का वायदा भाव 63 डॉलर प्रति बैरल तक चला गया और अमेरिकी लाइट क्रूड वेस्ट टेक्सास इंटरमीडिएट में तीन फीसदी से ज्यादा की तेजी दर्ज की गई और डब्ल्यूटीआई का भाव 53.91 डॉलर प्रति बैरल तक उछला।
(आईएएनएस)

[@ 50 रन पर आउट होने के बावजूद जीती यह टीम, छठी यादगार वापसी]


[@ शाहरूख खान ने बताई ‘किंग आॅफ रोमांस’ बनने की पूरी कहानी]


[@ याददाश्त करनी है मजबूत तो रात को लें भरपूर नींद]