businesskhaskhabar.com

Business News

Home >> Business

नए साल पर थमे पेट्रोल, डीजल के दाम

Source : business.khaskhabar.com | Jan 01, 2020 | businesskhaskhabar.com Business News Rss Feeds
 petrol diesel prices stopped on new year 421994नई दिल्ली। पेट्रोल और डीजल की कीमतों में नए साल पर बुधवार को ब्रेक लग गए और उनमें कोई बदलाव नहीं हुआ। मंगलवार को पेट्रोल के दाम में लगातार तीसरे दिन वृद्धि हुई थी जबकि डीजल की कीमत लगातार छठे दिन बढ़े थे। तेल विपणन कंपनियों ने बुधवार को चारों महानगरों- दिल्ली, मुंबई, चेन्नई और कोलकाता में पेट्रोल और डीजल की कीमतों में कोई बदलाव नहीं किया।

इंडियन ऑयल की वेबसाइट के अनुसार, दिल्ली, कोलकता, मुंबई और चेन्नई में पेट्रोल के दाम पूर्ववत क्रमश: 75.14 रुपये, 77.79 रुपये, 80.79 रुपये और 78.12 रुपये प्रति लीटर रहे।

वहीं, चारों महानगरों में डीजल की कीमत भी पूर्ववत क्रमश: 67.96 रुपये, 70.38 रुपये, 71.31 रुपये और 71.86 रुपये प्रति लीटर है। (आईएएनएस)

[@ ‘लेकिन ईमानदारी से कहूं तो मैंने इसके बारे में सोचा नहीं है’]


[@ चाकलेट के फायदे जानकर दंग रह जाएंगे आप]


[@ पति ने संबंध बनाने से किया इंकार तो पत्नी ये क्या कर बैठी...]