businesskhaskhabar.com

Business News

Home >> Business

दिल्ली में 5 जनवरी के बाद के निचले स्तर पर पेट्रोल का भाव

Source : business.khaskhabar.com | Dec 23, 2018 | businesskhaskhabar.com Business News Rss Feeds
 petrol price at the lower level after 5th january in delhi 358554नई दिल्ली। पेट्रोल, डीजल के दाम में रविवार को फिर लगातार तीसरे दिन गिरावट जारी रही। पेट्रोल का भाव देश की राजधानी दिल्ली में 70.07 रुपये लीटर हो गया है जो जनवरी 2018 के बाद का सबसे निचला स्तर है। चार अक्टूबर 2018 को दिल्ली में पेट्रोल का भाव 84 रुपये प्रति लीटर के रिकार्ड उच्च स्तर पर चला गया था।

कोलकाता, मुंबई और चेन्नई में हालांकि पेट्रोल का भाव इस साल के सबस निचले स्तर पर है।

इंडियन ऑयल की वेबसाइट के अनुसार, दिल्ली, कोलकाता, मुंबई और चेन्नई में पेट्रोल की कीमतें क्रमश: 70.07 रुपये, 72.16 रुपये, 75.69 रुपये और 72.70 रुपये प्रति लीटर हो गई हैं।

चारों महानगरों में डीजल के दाम क्रमश: 64.01 रुपये, 65.77 रुपये, 66.98 रुपये और 67.58 रुपये प्रति लीटर हो गए हैं।

पांच जनवरी 2018 को दिल्ली, कोलकाता, मुंबई और चेन्नई में पेट्रोल का भाव क्रमश:  69.99 रुपये, 72.74 रुपये, 77.89 रुपये और 72.55 रुपये प्रति लीटर था। वहीं, एक जनवरी को चारों महानगरों में पेट्रोल का भाव क्रमश: 69.97 रुपये, 72.72 रुपये, 77.87 रुपये और 72.53 रुपये प्रति लीटर था।

तेल विपणन कंपनियों ने रविवार को पेट्रोल के दाम में दिल्ली, कोलकाता और मुंबई में 20 पैसे प्रति लीटर जबकि चेन्नई में 21 पैसे प्रति लीटर की कटौती की। वहीं, डीजल के दाम में दिल्ली और कोलकाता में 18 पैसे जबकि मुंबई और चेन्नई में 19 पैसे प्रति लीटर कटौती की गई है।
(आईएएनएस)

[@ कुंवारे ही नहीं शादीशुदा भी करते ये काम!]


[@ ऐसे मिनटों में हैक कर सकते हैं Wi-Fi का पासवर्ड ]


[@ सांपों से मुहब्बत करता है मुन्ना भाई सांप वाला, बचाता है लोगों की जिंदगियां]