businesskhaskhabar.com

Business News

Home >> Business

लगातार 5वें दिन घटे पेट्रोल के दाम

Source : business.khaskhabar.com | Dec 25, 2018 | businesskhaskhabar.com Business News Rss Feeds
 petrol price decreased for the fifth consecutive day 358913नई दिल्ली। पेट्रोल के दाम में मंगलावार को लगातार पांचवें दिन गिरावट दर्ज की गई, जबकि डीजल की कीमतों में लगातार चार दिनों की गिरावट के बाद स्थिरता बनी रही।

इंडियन ऑयल की वेबसाइट के अनुसार, दिल्ली, कोलकाता, मुंबई और चेन्नई में पेट्रोल की कीमतें क्रमश: 69.79 रुपये, 71.89 रुपये, 75.41 रुपये और 72.41 रुपये प्रति लीटर हो गई हैं।

चारों महानगरों डीजल के दाम क्रमश: 63.83 रुपये, 65.59 रुपये, 66.79 रुपये और 67.38 रुपये प्रति लीटर हो गए हैं।

तेल विपणन कंपनियों ने मंगलवार को पेट्रोल के दाम में दिल्ली, कोलकाता, मुंबई और चेन्नई में सात पैसे प्रति लीटर कटौती की।
(आईएएनएस)

[@ इनफिनिक्स ने लॉन्च किया नया स्मार्टफोन, कीमत 8,000 से भी कम]


[@ आप जानते हैं आपका पर्स खाली क्यों रहता है? ]


[@ जॉब के लिए अप्लाई करने से पहले ध्यान में रखें ये बातें ]