6 दिनों की गिरावट के बाद पेट्रोल के दाम स्थिर
Source : business.khaskhabar.com | Dec 18, 2019 | 

नई दिल्ली। पेट्रोल के दाम में लगातार छह दिनों से जारी गिरावट के बाद
बुधवार को कोई बदलाव नहीं हुआ। डीजल की कीमत में भी लगातार नौवें दिन
स्थिरता बनी रही।
इंडियन ऑयल की वेबसाइट के अनुसार, दिल्ली, कोलकता,
मुंबई और चेन्नई में पेट्रोल का दाम पूर्ववत क्रमश: 74.63 रुपये, 77.29
रुपये, 80.29 रुपये और 77.58 रुपये प्रति लीटर बना हुआ है।
चारों
महानगरों में डीजल की कीमत पूर्ववत क्रमश: 66.04 रुपये, 68.45 रुपये, 69.27
रुपये और 69.81 रुपये प्रति लीटर पर बनी हुई है। (आईएएनएस)
[@ वास्तु : इस रंग की कुर्सी पर बैठें, नहीं आएगी धन की कमी]
[@ परिवार और बढ़ाने की इच्छुक है ये हसीना]
[@ ये"सुपर फूड्स"सर्दियों की समस्याएं रखें दूर]