businesskhaskhabar.com

Business News

Home >> Business

अब फोनपे से मंगाएं स्विगी के जरिए खाना

Source : business.khaskhabar.com | Mar 17, 2020 | businesskhaskhabar.com Business News Rss Feeds
 phonepe brings swiggy to its switch platform 434283बेंगलुरू। अब फोनपे एप के माध्यम से इसके 20 करोड़ से अधिक यूजर्स मेजर ऑनलाइन फूड ऑर्डरिंग और डिलीवरी प्लेटफॉर्म स्विगी के जरिए खाना मंगवा सकेंगे। फोनपे ने सोमवार को इस बात की जानकारी दी। भारत के लीडिंग डिजिटल पेमेंट प्लेटफॉर्म फोनपे ने कहा कि इसने अपने स्विच प्लेटफॉर्म पर स्विगी को जोड़ा है। इस पार्टनशिप के जरिए फोनपे के यूजर्स इसके एप के माध्यम से खाना ऑर्डर कर पाएंगे।

फोनपे ने कहा कि स्विगी भारत के 520 शहरों में उपलब्ध है और इसके माध्यम से इन सभी शहरों में यह सेवा उपलब्ध रहेगी। फोनपे स्विच, फोनपे प्लेटफॉर्म पर एप्स की दुनिया के लिए एक-क्लिक एंट्री पॉइंट है।

मूल रूप से यह ग्राहकों को फोनपे और उनके पसंदीदा फूड, ग्रॉसरी, हेल्थ-फिटनेस, शॉपिंग व ट्रेवल और मनोरंजन एप के बीच फोनपे एप से ही स्विच करने की अनुमति देता है।

एक सिंगल टैप के साथ ही यूजर्स इन सभी एप्स को डॉउनलोड करने के स्थान पर सीधे लॉग इन कर सकते हैं।

फोनपे स्विच के प्रमुख रितुराज रौतेला ने एक बयान में कहा, "फोनपे स्विच के माध्य से हमारा प्रयास है कि हम एक साथी एप इकोसिस्टम का निर्माण करें। यह हमारे यूजर्स को कई एप के साथ उपयोग करने और संलग्न करने का एक बहुत ही सुविधाजनक तरीका प्रदान करता है।"

रौतेला ने आगे कहा, "फोनपे स्विच के लॉन्च के बाद से हम अति उत्कृष्ट यूजर ट्रांजेक्शन देख रहे हैं।" (आईएएनएस)

[@ यहां कब्र के नीचे सपरिवार रहते हैं, जानिए क्यों ....]


[@ 1,497 क्रेडिट कार्ड्स संग बनाया अनोखा वर्ल्ड रिकॉर्ड]


[@ गर्म पानी पीने के 8 कमाल के लाभ]