businesskhaskhabar.com

Business News

Home >> Business

फेसबुक पर राजनीतिक विज्ञापन अप्रैल में बढ़े

Source : business.khaskhabar.com | Apr 23, 2019 | businesskhaskhabar.com Business News Rss Feeds
 political ad spend on facebook picks up in april 379884नई दिल्ली। राजनीतिक दलों और उनके सहयोगियों ने मंगलवार को होने वाले लोकसभा चुनावों के तीसरे चरण से पहले सोशल मीडिया पर विज्ञापन बढ़ा दिए हैं। फेसबुक एड लाइब्रेरी द्वारा जारी आंकड़ों से यह जानकारी मिली है।

फेसबुक और इंस्टाग्राम पर अप्रैल के पहले 20 दिनों में भारतीयों द्वारा करीब 7 करोड़ रुपये के राजनीतिक विज्ञापन चलाए गए, जबकि फरवरी-मार्च की अवधि में इन प्लेटफाम्र्स पर करीब 10 करोड़ रुपये की रकम राजनीतिक विज्ञापन पर खर्च किए गए।

फेसबुक की एड लाइब्रेरी एक सर्चेबल डेटाबेस हैं, जिसमें राजनीति से संबधित विज्ञापन और फेसबुक और इंस्टाग्राम पर चलने वाले राष्ट्रीय महत्व के मुद्दे शामिल हैं।

भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) और उसके सहयोगियों ने फेसबुक पर सबसे ज्यादा विज्ञापन दिए। भाजपा के आधिकारिक पेज ने कुल 1.3 करोड़ रुपये के विज्ञापन दिए, जिसमें 20 अप्रैल को समाप्त सप्ताह में कुल 44.32 लाख रुपये के विज्ञापन दिए गए।

फेसबुक पर कांग्रेस के आधिकारिक पेज ने फरवरी-अप्रैल (20 अप्रैल तक) में 56.69 लाख रुपये के विज्ञापन दिए।

हालांकि राजनीतिक दलों के समर्थकों ने राजनीतिक दलों की तरफ से सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर विज्ञापन में सबसे अधिक खर्च किया।

उदाहरण के लिए भाजपा समर्थक पेज - भारत के मन की बात (2.33 करोड़ रुपये), माई फस्र्ट वोट फॉर मोदी (1.08 करोड़ रुपये), और नेशन विथ नमो (1.20 करोड़ रुपये) समेत अन्य ने कांग्रेस के समर्थकों की तुलना में कहीं अधिक रकम खर्च की।

इसी प्रकार से कांग्रेस समर्थक पेज - बंदे में है दम ने 2.59 लाख रुपये खर्च किए, जबकि इंडियन यूथ कांग्रेस सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर 6.52 लाख रुपये खर्च किए।
(आईएएनएस)

[@ हनुमानजी व शनिदेव के बीच क्या है रिश्ता]


[@ फिट रहने में वसायुक्त चॉकलेट और मांस अधिक मददगार]


[@ व्यायाम से डर लगे तो कॉफी पीएं]