नई दिल्ली। दुनिया भर में मशहूर एक्शन गेम पबजी मोबाइल ने इस साल की पहली
छमाही में दुनिया भर से लगभग 9,731 करोड़ रुपये कमाए हैं यानी कि कुल
मिलाकर देखें तो कंपनी को अब तक 22,457 रुपये का मुनाफा हासिल हुआ है। 17.5
करोड़ इंस्टॉल के साथ भारत में इसे सर्वाधिक डाउनलोड किया गया है। मार्च
में लॉकडाउन लागू किए जाने के चलते लोग अपने घरों में रहे और इस दौरान पबजी
ने करीब 2,021 करोड़ रुपये की रिकॉर्ड तोड़ कमाई की। सेंसर टावर के
आंकड़ों में इसका खुलासा हुआ है।[@ क्या आपने देखा देसी गर्ल प्रियंका चोपड़ा का लेडी गागा लुक]
[@ सलमान के साथ पर्दे पर नजर आएंगे धर्मेश और राघव ]
[@ जेनिफर एनिस्टन नहीं रखती इसमें दिलचस्पी]