businesskhaskhabar.com

Business News

Home >> Business

आरकॉम, जियो ने परिसंपत्ति सौदे की वैधता 28 जून तक बढ़ाई

Source : business.khaskhabar.com | Jan 01, 2019 | businesskhaskhabar.com Business News Rss Feeds
 rcom jio extend validity of asset sale deal to june 28 360437नई दिल्ली। रिलायंस कम्यूनिकेशंस (आरकॉम) और रिलायंस जियो ने सोमवार को मुकेश अंबानी की अगुवाई वाली रिलायंस जियो को टॉवरों, फाइबर और स्पेक्ट्रम सहित आरकॉम के वायरलेस अवसंरचना की बिक्री के लिए अपने समझौते के विस्तार की घोषणा की।

दोनों कंपनियों ने यह फैसला दूरसंचार विभाग (डीओटी) द्वारा परिसंपत्ति बिक्री सौदे को मंजूरी देने में देरी को देखते हुए किया गया है।

आरकॉम ने बीएसई में नियामकीय फाइलिंग में कहा, ‘‘ऑरकॉम और रिलायंस जियो इंफोकॉम लि. ने 28 दिसंबर, 2017 को किए गए ऑरकॉम और उसके सहयोगी कंपनियों के टॉवरों, फाइबर और एमसीएन्स और स्पेक्ट्रम की बिक्री के समझौते की वैधता को 28 जून, 2019 तक बढ़ा दिया है। यह सौदा विभिन्न स्वीकृतियों के अधीन है, जो वर्तमान में प्रगति पर है।’’

एक अलग फाइलिंग में रिलायंस इंडस्ट्रीज (आरआईएल) ने कहा, ‘‘यह अधिग्रहण विभिन्न नियामकीय मंजूरियों और शर्तों के अधीन है, जिस पर काम चल रहा है।’’

आरकॉम ने डीओटी से गुजारिश की है कि वह सर्वोच्च न्यायालय के 14 दिसंबर को दिए गए आदेश के मद्देनजर जरूरी मंजूरी प्रदान करे, जिसमें दूरसंचार विभाग के परिसंपत्ति बिक्री सौदे को मंजूरी देने के निर्देश दिए गए हैं।
(आईएएनएस)

[@ इस शिवलिंग से आती है तुलसी की खुशबू, 2000 साल पुराना]


[@ बारिश के दिनों में मेकअप करने से पहले, पढें इसे...]


[@ एक ही राशि के जीवन साथी होते है ऐसे, जानिए, रिश्ता बनेगा तो होगा कैसा]