नई दिल्ली। रियलमी पर शुक्रवार को सामने आई एक नई रिपोर्ट में इस बात का
खुलासा हुआ है कि बीते नौ तिमाहियों (साल 2018 की तीसरी तिमाही से लेकर साल
2020 की पहली तिमाही तक) में 5 करोड़ स्मार्टफोन बेचकर यह मार्केट में एक
उभरते हुए ब्रांड के रूप में सामने आया है। कांउटर पॉइंट की एक हालिया
रिपोर्ट के मुताबिक, तिमाही स्तर पर 1.48 करोड़ स्मार्टफोन की बिक्री के
साथ रियलमी ने इतिहास रचा है और साथ ही तीसरी तिमाही में यह दुनिया में
सबसे तेजी से आगे बढ़ने वाला स्मार्टफोन ब्रांड बनकर उभरा है क्योंकि बीते
तिमाहियों के दौरान इसमें 132 फीसदी तक की बढ़त देखी गई है।[@ यहां लगता है साढे तीन साल का सूर्यग्रहण!]
[@ आज के दिन अमिताभ बच्चन को मिला था दूसरा जन्म]
[@ जानें कलौंजी के औषधीय गुणों के बारें में]