नई रेडमी स्मार्ट टीवी एक्स श्रंखला एमईएमसी टेक सुविधा से लैस होगी
Source : business.khaskhabar.com | May 24, 2020 | 

बीजिंग। शाओमी समूह के उपाध्यक्ष और रेडमी के महाप्रबंधक लू वेइबिंग ने कहा है कि आगामी रेडमी स्मार्ट टीवी एक्स श्रंखला में नई तकनीकों की सुविधा होगी-जैसे मोशन एस्टीमेशन मोशन कंपन्नसेशन (एमईएमसी) और साथ ही स्मार्ट 60 एचजेड इंटेलिजेंस कंपन्नसेशन एल्गोरिथ्म होगा।
एमईएमसी एक नई विधि है, जिसके माध्यम से कंपनियां कृत्रिम रूप से फिल्मों और वीडियो के लिए अतिरिक्त फ्रेम बनाती हैं।
जीज्मोंचाइना के अनुसार, 21-30 फ्रेम प्रति सेकंड (एफपीएस) पर कैप्चर की गई फिल्में 60 या 120 एफपीएस वीडियो में बदल जाती हैं। इससे सिनेमेटिक अनुभव बहुत स्मूथ और साफ हो जाता है।
वेइबिंग के अनुसार, रेडमी एक्स सीरीज स्मार्ट टीवी, पिक्चर क्वालिटी, एपियरेंस मटेरियल और साउंड सिस्टम के मामले में काफी अच्छा प्रदर्शन करेगा।
रेडमी10 श्रंखला के नए प्रोडक्ट को लॉच करने के लिए 26 मई को मीटिंग की जाएगी। रिपोर्ट के अनुसार, इसके तीन मॉडल होंगे - एक्स65, एक्स55 और एक्स50। (आईएएनएस)
[@ खूब खाइए हरी सब्जियां घटेगा मोतियाबिंद का खतरा]
[@ घर का डॉक्टर एलोवीरा]
[@ टी-20 रैंकिंग: कोहली टॉप 10 में शामिल, राहुल 6ठे स्थान पर पहुंचे]