रिलायंस जनरल को 56 करोड़ रुपये का मुनाफा
Source : business.khaskhabar.com | Oct 27, 2018 | 

मुंबई। गैर-जीवन बीमा प्रदाता कंपनी रिलायंस जनरल इंश्योरेंस ने चालू वित्त वर्ष की 30 सितंबर को समाप्त तिमाही में 56 करोड़ रुपये का मुनाफा दर्ज किया है।
कंपनी ने यहां जारी एक बयान में कहा कि समीक्षाधीन तिमाही में उसकी सकल प्रीमियम आय 2,025 करोड़ रुपये रही, जो साल-दर-साल आधार पर 20 फीसदी की वृद्धि दर है।
कंपनी ने बताया कि उसका मुनाफा साल-दर-साल आधार पर 20 फीसदी बढक़र 56 करोड़ रुपये रहा।
रिलायंस जनरल इंश्योरेंस कंपनी, रिलायंस कैपिटल लि. की पूर्व स्वामित्व वाली सहायक कंपनी है।
समीक्षाधीन अवधि में कंपनी के निवेश बुक में साल-दर-साल आधार पर 19 फीसदी की बढ़ोतरी दर्ज की गई, जो कि 8,650 करोड़ रुपये रही।
कंपनी के कार्यकारी निदेशक और मुख्य कार्यकारी अधिकारी राकेश जैन ने एक बयान में कहा, ‘‘उद्योग को अनुकूल नियामक अधिनियमों से फायदा होगा, जिसमें मोटर वाहनों का दीर्घकालिक बीमा और अनिवार्य व्यक्तिगत दुर्घटना कवर में वृद्धि प्रमुख है। हम लाभदायक विकास की अपनी यात्रा पर ध्यान केंद्रित करते रहेंगे। दूसरी तिमाही में हमारी प्रीमियम आय में 20 फीसदी की बढ़ोतरी हुई, जबकि उद्योग का औसत 13 फीसदी रहा।’’
(आईएएनएस)
[@ फेक फॉरवर्ड मैसेज से बचने के लिए व्हाट्सएप ने जारी किए 10 टिप्स]
[@ 37 देशों में मिली यह अनजान खूबसूरत औरतें]
[@ नौकरी ढूढ़ने से पहले जान ले इंटरव्यू से जुड़ी ये बातें]