businesskhaskhabar.com

Business News

Home >> Business

नए साल में तेल, घरेलू गैस के दाम में राहत

Source : business.khaskhabar.com | Jan 01, 2019 | businesskhaskhabar.com Business News Rss Feeds
 relief in oil domestic gas prices in the new year 360431नई दिल्ली। पेट्रोल और डीजल के दाम में कटौती का सिलसिला नए साल में भी जारी रहा। तेल के साथ-साथ घरेलू गैस सिलेंडर के दाम भी घट जाने से आम उपभोक्ताओं को नए साल में राहत मिली है। तेल विपणन कंपनियों ने पेट्रोल और डीजल के दाम में मंगलवार को लगातार छठे दिन कटौती की है। इससे पहले, सोमवार को रसोई गैस के सिलेंडरों के दाम में कटौती की घोषणा की गई।

तेल विपणन कंपनियों ने दिल्ली और चेन्नई में पेट्रोल के दाम में 19 पैसे, जबकि कोलकाता में 18 पैसे और चेन्नई में 17 पैसे प्रति लीटर की कटौती की है। वहीं, डीजल के दाम में दिल्ली और मुंबई में 20 पैसे, जबकि कोलकाता में 19 पैसे और चेन्नई में 21 पैसे प्रति लीटर की कटौती की गई है।

इंडियन ऑयल की वेबसाइट के अनुसार, मंगलवार को दिल्ली, कोलकाता, मुंबई और चेन्नई में पेट्रोल के दाम क्रमश: 68.65 रुपये, 70.78 रुपये, 74.30 रुपये और 71.22 रुपये प्रति लीटर दर्ज किए गए।

चारों महानगरों में डीजल क्रमश: 62.66 रुपये, 64.42 रुपये, 65.56 रुपये और 66.14 रुपये प्रति लीटर के भाव मिल रहा है।

दिल्ली-एनसीआर स्थित नोएडा, गाजियाबाद, फरीदाबाद और गुरुग्राम में पेट्रोल की कीमतें क्रमश: 68.90 रुपये, 68.77 रुपये, 70.14 रुपये और 69.93 रुपये प्रति लीटर दर्ज की गईं। वहीं, डीजल इन चारों शहरों में क्रमश: 62.28 रुपये, 62.15 रुपये, 63.11 रुपये और 62.89 रुपये लीटर मिलने लगा है।

पेट्रोल के दाम चंडीगढ़, लखनऊ, पटना, भोपाल और जयपुर में क्रमश: 64.92 रुपये, 68.77 रुपये, 72.81 रुपये, 71.67 रुपये और 69.42 रुपये प्रति लीटर हो गए हैं, जबकि इन पांचों नगरों में डीजल के दाम क्रमश: 59.67 रुपये, 62.17 रुपये, 65.92 रुपये, 63.88 रुपये और 65.02 रुपये प्रति लीटर हो गए हैं।

रसोई गैस की नई दरें एक जनवरी से लागू हो गई हैं, जिसके अनुसार दिल्ली में बिना सब्सिडी वाले एलपीजी सिलेंडर के दाम 120.50 रुपये घटकर 689 रुपये हो गए हैं, जबकि सब्सिडी वाले सिलेंडर के दाम में 5.91 रुपये की कटौती की गई है। दिल्ली में सब्सिडी वाले एलपीजी सिलेंडर की कीमत 494.99 रुपये हो गई है।
(आईएएनएस)

[@ आपका मूलांक बताएगा कि कैसी होगी आपकी जीवनसंगीनी ]


[@ मूलांक के अनुसार हो आपका पर्स, नहीं रहेगी धन की कमी]


[@ दिमाग को रखना है जवां तो करें ये काम]