आरआईआईएल का मुनाफा 29 फीसदी गिरा
Source : business.khaskhabar.com | Jan 12, 2019 | 

मुंबई। चालू वित्त वर्ष की 31 दिसंबर 2018 की तीसरी तिमाही में रिलायंस इंडस्ट्रियल इन्फ्रास्ट्रकचर लि. (आरआईआईएल) ने मुनाफे में 28.8 फीसदी की गिरावट दर्ज की है। कंपनी ने शुक्रवार को यह जानकारी दी।
कंपनी के मुताबिक, समीक्षाधीन अवधि में उसका मुनाफा 1.90 करोड़ रुपये रहा, जोकि वित्त वर्ष 2017-18 की समान तिमाही में 2.67 करोड़ रुपये था।
कंपनी ने एक बयान में कहा, ‘‘31 दिसंबर 2018 को खत्म हुई तिमाही में आरआईआईएल ने कुल 2,501 लाख रुपये का राजस्व अर्जित किया, जबकि पिछले वित्त वर्ष की समान तिमाही में यह 2,571 लाख रुपये थी।’’
आरआईआईएल रिलायंस इंडस्ट्रीज समूह को पाइपलाइनों के माध्यम से पेट्रोलियम उत्पादों और पानी की ढुलाई, किराए पर निर्माण मशीनरी, और अन्य सहायक सेवाएं प्रदान करती है, साथ ही रिलायंस इंडस्ट्रीज लि. को भी ये सेवाएं देती हैं।
बयान में कहा गया है, ‘‘वर्तमान में आरआईआईएल के पास एन्विल के विस्तार की कोई योजना नहीं है। (एन्विल लोहे या स्टील के एक भारी ब्लॉक को कहते हैं, जिस पर गर्म धातुओं को हथौड़े या भारी मशीनों से आकार दिया जाता है।)’’
(आईएएनएस)
[@ घबराएं नहीं: आसानी से मुंह की दुर्गंध से पाएं छुटकारा]
[@ नौकरी ढूढ़ने से पहले जान ले इंटरव्यू से जुड़ी ये बातें]
[@ बच्चों को नजर से बचाने के लिए करें ये उपाय]