रिलायंस इन्फ्रा 7000 करोड़ रुपये की लागत से वर्सोवा-बांद्रा सी-लिंक का निर्माण करेगी
Source : business.khaskhabar.com | Jun 27, 2019 | 

मुंबई। रिलायंस इन्फ्रास्ट्रक्चर लिमिटेड (आरइन्फ्रा) 7,000
करोड़ रुपये की लागत से वर्सोवा-बांद्रा के बीच 17.17 किलोमीटर लंबे
सी-लिंक (वीबीएसएल) का निर्माण करेगी। यह जानकारी बुधवार को कंपनी की ओर से
दी गई।
परियोजना पांच साल के भीतर चालू होगी, जिसके बाद 90 मिनट का सफर महज 10 मिनट में तय किया जाएगा।
वीबीएसएल को मौजूदा बांद्रा-वर्ली सी-लिंक (बीडब्ल्यूएसएल) से जोड़ा जाएगा। बांद्रा-वर्ली सी-लिंक की लंबाई 5.6 किलोमीटर है।
मुंबई
मेट्रोपोलिटन रीजन डेवलपमेंट अथॉरिटी (एमएमआरडीए) ने यह परियोजना
आरइन्फ्रा को अवार्ड की है, जो विश्वस्तरीय ठेकेदारों के सहयोग से परियोजना
के कार्य पहले ही पूरी कर चुकी है।
(आईएएनएस)
[@ एलियंस को ढूंढेगा यह टेलीस्कोप!]
[@ दही से पाएं नर्म मुलायम त्वचा]
[@ प्राकृतिक टिप्स से पाएं कुदरती काले बाल]