नई दिल्ली। सैमसंग भारत में अगले हफ्ते एफ-सीरीज के दो स्मार्टफोन्स को लॉन्च करने के लिए बिल्कुल तैयार है। इनमें गैलेक्सी एफ12 की कीमत 10,000 से 15,000 रुपये के बीच में होगी, जबकि गैलेक्सी एफ02एस की कीमत 10,000 रुपये से कम होगी। इंडस्ट्री ये जुड़े सूत्रों ने गुरुवार को आईएएनएस को बताया, गैलेक्सी एफ12 को 48एमपी कैमरा, 90 हर्ट्ज रिफ्रेश रेट और 6000एमएएच की बैटरी संग पेश करने की बात कही जा रही है। यह 8एनएम एक्सिनॉस प्रोसेसर द्वारा संचालित होगा, जो गैलेक्सी एफ12 को अत्यधिक शक्तिशाली बनाता है।[@ तेल बेचकर जीवनयापन करने को मजबूर हो गई थी मुग्धा गोडसे]
[@ मिताली ने कहा, 1999 में मुझे जब भारत के लिए खेलने का मौका मिला... ]