businesskhaskhabar.com

Business News

Home >> Business

सेबी जल्द लेकर आएगी सैंडबॉक्स नीति

Source : business.khaskhabar.com | Dec 21, 2018 | businesskhaskhabar.com Business News Rss Feeds
 sebi to come up with sandbox policy soon 358203कोलकाता। भारतीय प्रतिभूति और विनिमय बोर्ड (सेबी) वित्तीय बाजारों के लिए प्रौद्योगिकी के विकास को समर्थन देने के लिए एक सैंडबॉक्स नीति बनाने की योजना बना रही है।

सेबी के अध्यक्ष अजय त्यागी ने गुरुवार को यह बातें कहीं।

त्यागी ने आईआईएम-कोलकाता में आयोजित 8वें इंडिया फाइनेंस कांफ्रेंस से इतर कहा, ‘‘हम एक सैंडबॉक्स नीति लेकर आएंगे। हम यह जांच रहे हैं कि विवाद के मामलों में क्या किसी कानून में बदलाव करने की जरूरत है।’’

सैंडबॉक्स अवधारणा उसे कहते हैं, जिसमें कोई बड़े पैमाने पर तकनीकी प्रणाली को लागू करने से पहले उसका वास्तविक स्थितियों में छोटे पैमाने पर परीक्षण किया जाता है, ताकि किसी प्रणाली या प्रौद्योगिकी को अपनाने से पहले उसे अच्छी तरह से जांच परख लिया जाए और माकूल सुधार के बाद ही बड़े पैमाने पर लागू किया जाए।

त्यागी ने कहा कि पूंजी बाजार की नियामक यह देख रहा है कि क्या किसी विधायी परिवर्तन के बिना इस नीति को लागू किया जा सकता है।

भारतीय बीमा विनियामक और विकास प्राधिकरण ने भारत में विनियामक सैंडबॉक्स अवधारणा को देखने के लिए एक समिति की स्थापना की है।

उन्होंने कहा कि अतीत में भी पूंजी बाजार में काफी तकनीकें लागू की गई है और यह आगे भी जारी रहेगा। (आईएएनएस)

[@ ये 10 तथ्य बताते है शुभ और अशुभ समाचार]


[@ इस मंदिर में मूर्तियां बोलती हैं, वैज्ञानिक भी हैं हैरान]


[@ ये चमत्कारी टोटके बदल देंगे आपकी जिंदगी, एक बार जरूर आजमाएं]