सेंसेक्स में 113 अंकों की गिरावट
Source : business.khaskhabar.com | Feb 25, 2016 | 

मुंबई। देश के शेयर बाजारों में गुरूवार को गिरावट दर्ज की गई। सेंसेक्स 112.93 अंकों की गिरावट के साथ 22,976.00 पर और निफ्टी 48.10 अंकों की गिरावट के साथ 6,970.60 पर बंद हुआ। सेंसेक्स सुबह 16.23 अंकों की तेजी के साथ 23,105.16 पर खुला और 112.93 अंकों या 0.49 फीसदी गिरावट के साथ 22,976.00 पर बंद हुआ। दिनभर के कारोबार में सेंसेक्स ने 23,142.96 के ऊपरी और 22,948.10 के निचले स्तर को छुआ। निफ्टी 11.15 अंकों की तेजी के साथ 7,029.85 पर खुला और 48.10 अंकों या 0.69 फीसदी गिरावट के साथ 6,970.60 पर बंद हुआ।
दिनभर के कारोबार में निफ्टी ने 7,034.20 के ऊपरी और 6,961.40 के निचले स्तर को छुआ। बीएसई के मिडकैप और स्मॉलकैप सूचकांकों में भी गिरावट रही। मिडकैप 110.15 अंकों की गिरावट के साथ 9,544.37 पर और स्मॉलकैप 87.75 अंकों की गिरावट के साथ 9,598.11 पर बंद हुआ। बीएसई के 19 में से तीन सेक्टरों धातु (0.41 फीसदी), दूरसंचार (0.18 फीसदी) और स्वास्थ्य सेवा (0.10 फीसदी) में तेजी रही। बीएसई के गिरावट वाले सेक्टरों में प्रमुख रहे उपभोक्ता सेवा (2.46 फीसदी), बिजली (2.19 फीसदी), रियल्टी (1.95 फीसदी), पूंजीगत वस्तु (1.91 फीसदी) और औद्योगिक (1.75 फीसदी)। (आईएएनएस)