businesskhaskhabar.com

Business News

Home >> Business


शॉर्ट वीडियो ऐप चिंगारी ने गूगल प्ले स्टोर पर 100 मिलियन डाउनलोड का आंकड़ा किया पार

Source : business.khaskhabar.com | Aug 02, 2023 | businesskhaskhabar.com Business News Rss Feeds
 short video app chingari crosses 100 million downloads on google play store 577389नई दिल्ली। शॉर्ट-वीडियो मेकिंग प्लेटफॉर्म चिंगारी ने मंगलवार को घोषणा की कि ऐप ने गूगल प्ले स्टोर पर 100 मिलियन डाउनलोड को पार कर लिया है।

चिंगारी की शुरुआत 2020 में एक सोशल ऐप के रूप में हुई थी। प्लेस्टोर और ऐपस्टोर पर इसके 175 मिलियन से ज्यादा डाउनलोड हैं।

ऐप अपने यूजर्स और क्रिएटर्स के लिए कई रेवेन्यू स्ट्रीम्स की पेशकश करके अपने प्लेटफॉर्म पर कई फीचर्स प्रदान करता है, जिसमें गारी माइनिंग, चिंगारी लाइव रूम, सब्सक्रिप्शन और क्रिएटर कट शामिल हैं।

कंपनी के को-फाउंडर और सीईओ सुमित घोष ने इस उपलब्धि पर खुशी जताते हुए कहा कि "100 मिलियन डाउनलोड हमारे यूजर्स के विश्वास का प्रमाण है। गारी माइनिंग, चिंगारी लाइव रूम, सब्सक्रिप्शन और क्रिएटर कट्स सहित कई सुविधाओं ने यूजर्स को रेवन्यू के कई अवसर प्रदान किए हैं।"  

उन्होंने कहा, "अगले कुछ महीनों में पूरी तरह से ग्लोबल होने की हमारी महत्वाकांक्षी योजना है। हमारा उद्देश्य एक ऐसा प्लेटफॉर्म प्रदान करना जारी रखना है, जहां लोग अपने कंटेंट से कमाई करते हुए पॉजिटिव और मीनिंगफुल तरीके से एक-दूसरे से जुड़ सकें, शेयर कर सकें।"

वर्तमान में, चिंगारी ऐप 16 भाषाओं में उपलब्ध है और इसके 5 मिलियन से ज्यादा डेली एक्टिव यूजर्स (डीएयू) और 40 मिलियन मंथली एक्टिव यूजर्स (एमएयू) हैं।

हाल ही में चिंगारी ने भारत में गूगल प्ले स्टोर पर टॉप 10 कमाई करने वाले ऐप्स में जगह बनाई।

कंपनी ने कहा कि यूजर्स को ऐप के यूनिक फीचर्स, यूजर-फ्रेंडली इंटरफेस, सेफ और पॉजिटिव ऑनलाइन कम्युनिटी बनाने पर फोकस काफी पसंद आया है।

इसके अलावा, कंपनी ने कहा कि चिंगारी ने वेब3 की ओर रुख करके क्रिएटर इकोनॉमी को बाधित किया है, जहां यूजर्स और क्रिएटर ऐप पर बिताए गए समय को मॉनेटाइज कर सकते हैं।

यह ऐप भारत, यूएई, इंडोनेशिया, यूके और यूएस में अपने यूजर्स के लिए पहले से ही उपलब्ध है। कंपनी की योजना अफ्रीका और दक्षिण अमेरिका में भी विस्तार की है।

(आईएएनएस)



[@ आज के दिन अमिताभ बच्चन को मिला था दूसरा जन्म]


[@ इन बातों का रखें ध्यान, भरे रहेंगे धन के भंडार]


[@ सुनील दत्त के कारण मिला बॉलीवुड को मशहूर कॉमेडियन जॉनी लीवर]