स्काईबॉक्स सेक्युरिटी का राजस्व 154 फीसदी बढ़ा
Source : business.khaskhabar.com | Feb 03, 2017 | 

नई दिल्ली। साइबर सेक्युरिटी कंपनी स्काईबॉक्स सेक्युरिटी के भारतीय कारोबार के राजस्व में सालाना आधार पर साल 2016 में 156 फीसदी की बढ़ोतरी हुई है। स्काईबॉक्स ने हाल ही में बेंगलुरू में इंडिया सपोर्ट सेंटर खोला है, जहां भारत समेत एशिया-प्रशांत क्षेत्र और चीन (एपीएसी क्षेत्र) के ग्राहकों को अतिरिक्त तकनीकी मदद मुहैया कराई जाती है।
स्काईबॉक्स सिक्युरिटी के उपाध्यक्ष (एपीएसी और लैटिन अमेरिका) एवी कोरफस ने एक बयान में कहा, ‘इंटरनेट की पहुंच बढऩे और नवीनतम प्रौद्योगिकी जैसे डब्ल्यूएलएएन, मोबाइल डिवाइस और वर्चुअल नेटवर्क आदि के प्रयोग के बढऩे से सुरक्षा संबंधी चुनौतियां भी बढ़ी हैं।’
डिजिटल इंडिया अभियान के तहत नेशनल क्रिटिकल इन्र्फोमेशन इंफ्रास्ट्रकचर प्रोटेक्शन सेंटर (एनसीआईआईपीसी) ने हाल ही में संगठनों में साइबर सुरक्षा के लिए 40 सिद्धांत लागू किए हैं।
स्काईबॉक्स के भारत और सार्क के क्षेत्रीय निदेशक श्रीधर नामाचिवायन का कहना है, ‘यह अनुपालन भारतीय कारोबार के सबसे बड़ी परिचालन चुनौती हो सकती है, क्योंकि उन्हें अपने कारोबार के साथ-साथ साइबर सुरक्षा पर भी ध्यान देना होगा।’
(आईएएनएस)
[@ शादीशुदा सरपंच बना मजनूं, महिला के साथ बातचीत की ऑडियो हुई वायरल]
[@ बजट: 5 लाख इनकम है तो ऐसे बच सकते हैं टैक्स देने से!]
[@ बाबा का चमत्कार या लोगों का अंधविश्वास!]