businesskhaskhabar.com

Business News

Home >> Business

स्काईबॉक्स सेक्युरिटी का राजस्व 154 फीसदी बढ़ा

Source : business.khaskhabar.com | Feb 03, 2017 | businesskhaskhabar.com Business News Rss Feeds
 skybox security logs 154 percent increase in 2016 166996नई दिल्ली। साइबर सेक्युरिटी कंपनी स्काईबॉक्स सेक्युरिटी के भारतीय कारोबार के राजस्व में सालाना आधार पर साल 2016 में 154 फीसदी की बढ़ोतरी हुई है।

स्काईबॉक्स ने हाल ही में बेंगलुरू में इंडिया सपोर्ट सेंटर खोला है, जहां भारत समेत एशिया-प्रशांत क्षेत्र और चीन (एपीएसी क्षेत्र) के ग्राहकों को अतिरिक्त तकनीकी मदद मुहैया कराई जाती है।

स्काईबॉक्स सिक्युरिटी के उपाध्यक्ष (एपीएसी और लैटिन अमेरिका) एवी कोरफस ने एक बयान में कहा, ‘‘इंटरनेट की पहुंच बढऩे और नवीनतम प्रौद्योगिकी जैसे डब्ल्यूएलएएन, मोबाइल डिवाइस और वर्चुअल नेटवर्क आदि के प्रयोग के बढऩे से सुरक्षा संबंधी चुनौतियां भी बढ़ी हैं।’’

डिजिटल इंडिया अभियान के तहत नेशनल क्रिटिकल इन्र्फोमेशन इंफ्रास्ट्रकचर प्रोटेक्शन सेंटर (एनसीआईआईपीसी) ने हाल ही में संगठनों में साइबर सुरक्षा के लिए 40 सिद्धांत लागू किए हैं।

स्काईबॉक्स के भारत और सार्क के क्षेत्रीय निदेशक श्रीधर नामाचिवायन का कहना है, ‘‘यह अनुपालन भारतीय कारोबार के सबसे बड़ी परिचालन चुनौती हो सकती है, क्योंकि उन्हें अपने कारोबार के साथ-साथ साइबर सुरक्षा पर भी ध्यान देना होगा।’’
(आईएएनएस)

[@ ये प्रोफेशन जो लड़कियों के लिए एकदम Best]


[@ ये बच्चे बंद आंखों से पढते हैं,सूंघकर बताते हैं रंग]


[@ ये हैं लोगों से 20 करोड़ से ज्यादा ठगने वाले बाप-बेटे ]