नई दिल्ली। ई-कॉमर्स कंपनी स्नैपडील ने सोमवार को बताया कि उसने गूगल प्ले
स्टोर पर 10 करोड़ ऐप डाउनलोड की संख्या को पार कर लिया है। एक साल पहले तक
कंपनी के ऐप डाउनलोड की संख्या 7.3 करोड़ थी। इसमें एक वर्ष के दौरान ही
37 फीसदी की बढ़ोतरी देखने को मिली है। कंपनी ने बताया कि अक्टूबर 2019 में
स्नैपडील के मासिक ट्रैफिक ने 24 करोड़ का आंकड़ा पार किया है। कंपनी ने
दावा किया कि उसने इस त्योहारी सीजन में ऑर्डर प्राप्त करने के मामले में
भी 52 फीसदी की वृद्धि की है। उसने बताया कि इनमें से गैर-मेट्रो
उपयोगकर्ताओं से 90 फीसदी ऑर्डर प्राप्त हुए।[@ पति को नीरस रंगों में देखकर ऊब चुकीं है ये अभिनेत्री]
[@ म्यांमार में खाते हैं खाना और सोते हैं भारत में!]
[@ अधेड़ ने कर्ज लेकर की दूसरी शादी, पत्नी गहने लेकर फुर्र ]