businesskhaskhabar.com

Business News

Home >> Business

एरिक्सन को 260 करोड़ रुपये देने के लिए कर्जदारों की मंजूरी का इंतजार : आरकॉम

Source : business.khaskhabar.com | Feb 21, 2019 | businesskhaskhabar.com Business News Rss Feeds
 sought lenders approval to release rs 260 cr to ericsson rcom 370159मुंबई। रिलायंस कम्युनिकेशंस (आरकॉम) ने गुरुवार को कहा कि उसने कंपनी के कर्जदाताओं से एरिक्सन के उसके बैंक खाते में सीधे 260 करोड़ रुपये का भुगतान करने के लिए ‘तत्काल अनुमोदन’ के लिए अनुरोध किया है।

यह कदम सर्वोच्च न्यायालय द्वारा बुधवार को आरकॉम को चार सप्ताह के भीतर एरिक्सन इंडिया को 453 करोड़ रुपये का भुगतान करने का निर्देश देने के बाद आया है।

आरकॉम के प्रवक्ता ने कहा, ‘‘रिलायंस कम्युनिकेशंस समूह ने अपने कर्जदाताओं से आयकर रिटर्न से प्राप्त लगभग 260 करोड़ रुपये को अपने बैंक खाते से सीधे एरिक्सन को जारी करने के लिए तत्काल अनुमोदन का अनुरोध किया है।’’

कंपनी ने सर्वोच्च न्यायालय के पास पहले ही 118 करोड़ रुपये जमा करा दिए हैं।

आरकॉम ने आगे कहा कि वह ‘‘एरिक्सन को भुगतान करने के लिए लगभग 200 करोड़ रुपये के और रकम का इंतजाम करने को लेकर आश्वस्त है, ताकि सर्वोच्च न्यायालय द्वारा आवंटित चार सप्ताह के समय में एरिक्सन को पूरे 550 करोड़ रुपये और उसके ब्याज का भुगतान किया जा सके।’’
(आईएएनएस)

[@ खुद को160बार कटवाया जहरीले सांपों से, क्यों!]


[@ व्यायाम से डर लगे तो कॉफी पीएं]


[@ लेडी गागा को लोग पहचान नहीं पाए]