businesskhaskhabar.com

Business News

Home >> Business

स्पाइसजेट मुंबई, दिल्ली के लिए 28 नई उड़ानें शुरू करेगी

Source : business.khaskhabar.com | Apr 24, 2019 | businesskhaskhabar.com Business News Rss Feeds
 spicejet to launch 28 new flights connecting mumbai delhi 380052नई दिल्ली। किफायती विमानन कंपनी स्पाइसजेट मुंबई और दिल्ली को अन्य शहरों से जोडऩे के लिए अपने घरेलू नेटवर्क पर 26 अप्रैल से 28 नई उड़ानें शुरू करेगी।

एयरलाइन ने एक बयान में कहा, ‘‘इनमें से 14 उड़ानें मुंबई के लिए, आठ उड़ानें दिल्ली के लिए और बाकी की उड़ानें दोनों महानगरों को जोडऩे के लिए शुरू की जाएंगी। नई उड़ानें 26 अप्रैल से शुरू होंगी।’’

इसके अलावा स्पाइसजेट हांगकांग, जेद्दा, दुबई, कोलंबो, ढाका, रियाद, बैंकॉक और काठमांडू के लिए मुंबई से नई नॉन-स्टॉप उड़ानें शुरू करेगी, जो मई के अंत से शुरू होंगी।

यह फैसला ऐसे समय लिया गया है, जब जेट एयरवेज के अस्थायी रूप से बंद होने से घरेलू क्षेत्र में मांग और आपूर्ति का संकट पैदा हो गया है।
(आईएएनएस)

[@ ‘इसके बाद मेरी तबीयत बिगड़ गई, मेरे पेट में कुछ होने लगा’]


[@ हनुमानजी व शनिदेव के बीच क्या है रिश्ता]


[@ सलमान के साथ पर्दे पर नजर आएंगे धर्मेश और राघव ]