नई दिल्ली। स्वीडिश ऑडियो स्ट्रीमिंग दिग्गज कंपनी स्पोटीफाई ने अपने आईओएस और एंड्रॉयड एप पर एक नए फीचर की पेशकश की है, जिससे यूजर्स अब लिरिक्स को टाइप कर गानों को ढूंढ़ने में सक्षम हो सकेंगे। इस हालिया लिरिक्स सर्च अपडेट के मुताबिक, अब यूजर्स एप में बड़ी ही आसानी से गीत को बोल को टाइप कर गाने का बोल ढूंढ़ सकेंगे। फीचर को मेन सर्च फंक्शन वाले हिस्से में शामिल किया गया है, जिसमें अब प्लेलिस्ट, सॉन्ग, एल्बम और लिरिक्स रिजल्ट वाले ऑप्शंस मिलेंगे।[@ ब्रेट ली ने इस क्रिकेटर को बताया भारतीय गेंदबाजी का भविष्य]
[@ व्यायाम से डर लगे तो कॉफी पीएं]
[@ कमाल के टिप्स पाएं: खूबसूरत कमसिन त्वचा]