कोलंबो । श्रीलंका के चाय निर्यात ने 2021 में कम पैदावार और उत्पादन की
ऊंची लागत के बावजूद 1.3 अरब डॉलर की कमाई की। देश की मीडिया ने गुरुवार को
यह जानकारी दी। समाचार एजेंसी सिन्हुआ की रिपोर्ट के अनुसार, श्रीलंका चाय
बोर्ड के अध्यक्ष जयंपति मोलिगोडा ने सरकारी स्वामित्व वाले डेली न्यूज के
हवाले से कहा कि द्वीप राष्ट्र ने 288 मिलियन किलो चाय के निर्यात से लगभग
1.3 अरब डॉलर कमाए।[@ टी-20 रैंकिंग: कोहली टॉप 10 में शामिल, राहुल 6ठे स्थान पर पहुंचे]
[@ अधेड़ ने कर्ज लेकर की दूसरी शादी, पत्नी गहने लेकर फुर्र ]