शेयर मार्केट में उछाल,सेंसेक्स में 440 अंकों की तेजी
Source : business.khaskhabar.com | Aug 30, 2016 | 
मुंबई। देश के शेयर बाजारों में मंगलवार को तेजी देखी गई। प्रमुख सूचकांक सेंसेक्स
440.35 अंकों की तेजी के साथ 28,343.01 पर और निफ्टी 136.90 अंकों की तेजी
के साथ 8,744.35 पर बंद हुआ।
बंबई स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) का 30 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक
सेंसेक्स सुबह 109.8 अंकों की तेजी के साथ 28012.46 पर खुला और 440.35
अंकों या 1.58 फीसदी तेजी के साथ 28,343.01 पर बंद हुआ। दिनभर के कारोबार
में सेंसेक्स ने 28,478.02 के ऊपरी और 28,010.66 के निचले स्तर को छुआ।
नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) का 50 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक
निफ्टी सुबह 39.3 अंकों की तेजी के साथ 8,646.75 पर खुला और 136.90 अंकों
या 1.59 फीसदी तेजी के साथ 8,744.35 पर बंद हुआ। दिनभर के कारोबार में
निफ्टी ने 8,750.60 के ऊपरी और 8,642.25 के निचले स्तर को छुआ।
बीएसई
के मिडकैप और स्मॉलकैप सूचकांकों में भी तेजी देखी गई। मिडकैप 104.06
अंकों की तेजी के साथ 13,168.39 पर और स्मॉलकैप 127.28 अंकों की तेजी के
साथ 12,626.09 पर बंद हुआ।बीएसई के 19 में से 18 सेक्टरों में तेजी
रही। वाहन (1.81 फीसदी), उपभोक्ता गैर अनिवार्य वस्तु एवं सेवाएं (1.79
फीसदी), सूचना प्रौद्योगिकी (1.77 फीसदी), आधारभूत सामग्री (1.65 फीसदी) और
बैंकिंग (1.49 फीसदी) में सर्वाधिक तेजी रही। बीएसई के एक सेक्टर दूरसंचार (1.20 फीसदी) में गिरावट देखी गई।
इससे पूर्व, सुबह की खबर के अनुसार...मजबूत
ग्लोबल संकेतों के बीच आज बाजार में चौतरफा तेजी देखने को मिल रही है।
मंगलवार के कारोबार में सेंसेक्स में 300 अंक से ज्यादा की बढत देखने को
मिली है। वहीं, निफ्टी ने 100 अंक की बढत बना रखी है। फिलहाल, सेंसेक्स 293
अंक बढकर 28195 और निफ्टी 93 अंक बढकर 8700 के स्तर पर कारोबार कर रहा है।
बाजार में चौतरफा खरीदारी के बीच मिड और स्मॉल कैप शेयरों में भी भड़त
देखने को मिल रही है।
बीएसई का मिडकैप इंडेक्स 0.8 फीसदी और
स्मॉलकैप इंडेक्स 1 फीसदी से ज्यादा की बढ़त के साथ कारोबार करते नजर आ रहे
हैं। बैंकिंग शेयरों में आज खासा जोश दिख रहा है। बैंक निफ्टी 1.1 फीसदी
की बढ़त के साथ 19435 के स्तर के आसपास कारोबार कर रहा है। जबकि बीएसई का
ऑयल एंड गैस इंडेक्स 0.9 फीसदी की मजबूती के साथ कारोबार कर रहा है।
निफ्टी
के आईटी, फार्मा, ऑटो और मेटल इंडेक्स में सबसे ज्यादा मजबूती देखने को
मिल रही है। निफ्टी का आईटी इंडेक्स 1.4 फीसदी, फार्मा इंडेक्स 1.3 फीसदी,
ऑटो इंडेक्स 1.2 फीसदी और मेटल इंडेक्स 1.04 फीसदी की मजबूती के साथ
कारोबार कर रहे हैं।
फिलहाल, बीएसई का 30 शेयरों वाला प्रमुख इंडेक्स करीब 280 अंक यानी 1 फीसदी
से ज्यादा की बढ़त के साथ 28185 के आसपास कारोबार कर रहा है। वहीं, एनएसई
का 50 शेयरों वाला प्रमुख इंडेक्स करीब 90 अंको की बढ़त के साथ 8700 के पार
नजर आ रहा है। बाजार में कारोबार के इस दौरान दिग्गज शेयरों में बजाज ऑटो,
मारुति सुजुकी, गेल, सन फार्मा आईसीआईसीआई बैंक, ग्रासिम, अंबुजा सीमेंट
और टेक महिंद्रा में 4.1-1.8 फीसदी तक तेजी देखने को मिल रही है।
हालांकि
दिग्गज शेयरों में बीएचईएल, भारती एयरटेल, आइडिया सेलुलर, जी एंटरटेनमेंट
और अदानी पोर्ट 3.3-0.1 फीसदी तक गिरे हैं। मिडकैप शेयरों में जिंदल स्टील,
कमिंस, बॉयोकॉन, श्रीराम सिटी और पीरामल एंटरप्राइज में सबसे ज्यादा
3.9-2.2 फीसदी तक की बढ़त आई है। वहीं स्मॉलकैप शेयरों में जाइकॉम, आईजी
पेट्रो, इंडिया, इंडिया ग्लाइकोल्स, जयभारत मारुति और टीडी पावर में सबसे
ज्यादा 19.6-9.0 फीसदी तक की मजबूती आई है।